सीएम योगी के गोरखपुर ज़िले के खिलाड़ियों ने अपने नाम की ट्रॉफी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 02 at 10.19.56 AM

 

राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)

सुल्तानपुर:- नये वर्ष के मौके पर सुलतानपुर में राज्य स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों की 8 टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में गोरखपुर ने आज़मगढ़ को पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस दौरान समाजसेवी संदीप सिंह सोनू ने विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया। दरअसल सेमरी बाजार के जूनियर हाईस्कूल के मैदान में एक दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में आज़मगढ़, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, वाराणसी और गोरखपुर की टीमों ने हिस्सा लिया था।WhatsApp Image 2022 01 02 at 10.19.56 AM 2 फाइनल मुकाबला आज़मगढ़ और गोरखपुर के बीच खेला गया। तीन सेटों के फाइनल मुकाबले में गोरखपुर ने आज़मगढ़ को जीरो से पराजित कर दिया। इस दौरान समाजसेवी संदीप सिंह सोनू ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक, सामाजिक और नैतिक विकास को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इन तरह के आयोजनों से नई प्रतिभाएं तो निकलती ही हैं साथ ही आपसी भाई चारे को भी बल मिलता है। और संदीप सिंह सोनू ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमो को शुभकामनायें दी।

Share This Article
Leave a Comment