तेंदूखेड़ा थानाके झालों में पेट्रोल पंप की जमीन का विवाद थामने का नाम नहीं ले रहा है विगत दिनों इसके विरोध में महिला ने जहर का सेवन कर दिया था
अतिक्रमण हटाने को लेकर महिला के पति मंगल रैकवार को 5 दिनों पहले तेंदूखेड़ा एसडीएम कोर्ट द्वारा कार्यवाही करते हुए हवालात भेज दिया था जिसके विरोध में उसकी पत्नी जसोदा बाई सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंची और केरोशीन तेल डाल आत्मदाह करने की कोशिश की जिसमे पुलिस ने बीच बचाव कर केरोसिन तेल छुड़ाया
कलेक्ट्रेट परिसर में परिवार सहित घंटों से बैठी,घर जाने के लिए नहीं तैयार,जब तक रिहाई नही तब तक गांव न जाने की जिद पर अड़ी महिला एक वार पुनः दी धमकी कलेक्टेड परिषद में खाएगी जहर