ईओडब्ल्यू रीवा के द्वारा की गई जांच में क्षेत्रीय प्रदूषण कार्यालय में पदस्थ रहे जूनियर साइंटिस्ट सुशील मिश्रा के घर से सात करोड़ से अधिक की चल-अचल सम्पत्ति मिलने के बाद जहां उन्हें भोपाल मुख्यालय अटैच किए जाने के बाद सक्रिय हुए मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल ने कई वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों में व्यापक फेरबदल किया है। इस फेरबदल का असर क्षेत्रीय प्रदूषण कार्यालय सतना में भी देखने को मिला है। इन 25 दिनों के अंदर सतना में पदस्थ तीन अधिकारियों को दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया है, वहीं चार अधिकारी दूसरे जिलों से सतना भेजे गए हैं। जबकि सतना में रसायनज्ञ के पद पर कार्य कर रहे अनूप श्रीवास्तव को अनिवार्य सेवानिवृत्त दे दी गई है।
किसे-कहीं भेजा गया • जानकारी के मुताबिक करीब 6 वर्षों से क्षेत्रीय प्रदूषण कार्यालय सतना में पदस्थ रहे सहायक यंत्री सुधांशू तिवारी को गुना भेजा गया है, जबकि इसी तरह कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी सीएस पटेल सतना में 13 वर्षो से पदस्थ थे, उन्हें शहडोल और रसायनज्ञ राजेन्द्र शुक्ला को छिंदवाड़ा भेजा गया है।
इन्हें दी गई जिम्मेदारी • क्षेत्रीय प्रदूषण कार्यालय सतना में अन्य स्थानों से करीब चार अधिकारियों को पदस्थ किया गया है। इनमें क्षेत्रीय कार्यालय कटनी में प्रयोगशाला सहायक के तौर पर कार्य कर रहे हरीश राय को सतना भेजा गया है। जबकि भोपाल से मुख्य रसायनज्ञ गुठानी अम्बुलकर, शहडोल से कनिष्ठ वैज्ञानिक जीके बैगा, भोपाल से लेखापाल उत्तम राव देशमुख को सतना क्षेत्रीय प्रदूषण कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है