देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरदोई जिले पधारकर जिले के 8 प्रत्यासियो के पक्ष में विशाल जनसभा को किया संबोधित।राशन वितरण योजना तथा पीएम आवास और शौचालय निर्माण को बताया अपनी उपलब्द्धि।आतंकवाद को लेकर सपा व कांग्रेश पर बोला हमला।देश हित मे आतंकवाद समाप्ति के लिए कमल के फूल पर वोट देने की करी सभी से अपील।खासकर सपा पर साधा निशाना आतंकवादियों के मुकदमे वापस करवाने की साजिश रचने का लगाया आरोप।उनकी सरकार में गुंडागर्दी तमंचा व सट्टा वालो को छूट दिए जाने का लगाया आरोप।योगी सरकार के कार्यो की सराहना बोले भयमुक्त रहे लोग 24 घण्टे मिली बिजली जेल चले गए गुंडे।देश हित में आतंकवाद को मिटाने के लिए कमल के फूल पर वोट देने की करी अपील।नमक का हवाला देकर मांगे वोट।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहुंचे हरदोई । हरदोई जिले के सीएसएन कालेज के परिसर में आयोजित विशाल जनसभा को किया संबोधित जिले के 8 विधानसभा प्रत्यासियो को विजय श्री दिलाने के लिए लोगो से कमल के फूल पर वोट देने की अपील। रक्त से गीली मिट्टी की सौगंध खाकर आतंकवाद को समाप्त करने का संकल्प लेने व बूढ़ी मां की राशन वितरण व नमक खाने की कहानी सुनाकर लोगो से की कमल के फूल पर वोट देने की अपील।
हरदोई जिले ने आज नरेंद्र मोदी ने सपा सरकार की दहसत गर्दी व आतंक को बनाया मुद्दा बोले माँ कहती थी बेटी से दिया जले घर लौट आना।
खानदान की सरकार को लेकर सपा और कांग्रेश पर किया हमला बोल भाजपा में किसी खानदान की सरकार नही है। कहा सपा सरकार में मेहमानों की तरह आती थी बिजली।
नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के ब्लास्ट के आरोपियों को मिली सजा को लेकर कहा मैने रक्त से गीली मिट्टी की ली थी सौगन्ध लिया था संकल्प की दिलाएंगे पाताल से भी खोजकर इन आतंवादियों को सजा।आतंकवाद को बनाया मुद्दा कहा साइकिल का ही इस्तेमाल क्यो करते थे आतंकवादी ।आतंकवादियों पर दर्ज मुकदमो को वापस करवाने की साजिश रचने को लेकर सपा सरकार पर बोला हमला।आतंकवाद व आतंकियों की मदद करने का लगाया आरोप।
नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार की तारीफ शौचालय पीएम आवास की उपलब्द्धियाँ गिनाकर सपा से की तुलना।आयुष्मान योजना व गैस सिलेंडर तथा बिजली आपूर्ति को बताया योगी व केंद्र सरकार की उपलब्द्धि।
नरेंद्र मोदी ने राशन व नमक वितरण योजना को केंद्र सरकार की अहम उपलब्द्धि बताकर सुनाई एक बूढ़ी मां की कहानी और लोगो से नमक खाकर देश हित मे मा भारती के नाम पर कमल के फूल पर वोट देने की करी अपील। मतदान करने व करवाने की भी करी अपील। सभी प्रत्यासियो के साथ हाथ उठाकर उनको जिताने की करी अपील।
करीबन 56 मिनट दिया भाषण।
प्रधानमंत्री ने हरदोई में जनसभा को सम्बोधित किया-आंचलिक ख़बरें-नरेंद्र शुक्ला
Leave a Comment
Leave a Comment