पोहरी में विकासखंड स्तरीय टी एल एम मेले का आयोजन-आँचलिक ख़बरें-कपिल धाकड़

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 124

पोहरी में विकासखंड स्तरीय टी एल एम मेले का आयोजन, जनपद शिक्षा केन्द्र पोहरी पर किया गया। आयोजन का शुभारंभ कार्यक्रम के, मुख्य अतिथि श्री बी राजन नाडिया एसडीएम पोहरी द्वारा किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास खंड शिक्षा अधिकारी, श्री मोती लाल खंगार , निर्णायक समिति के सदस्य के रूप श्री कप्तान सिंह यादव श्री रामनिवास भार्गव श्री प्रयागी लाल वर्मा सम्मिलित हुए ‌। यह कार्यक्रम बीआरसीसी श्री अचल सिंह कुशवाह के निर्देशन एवं कार्यक्रम प्रभारी बी ए सी श्री भरत सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में तथा बी ए सी श्री मांगीलाल वर्मा, बी ए सी श्री शिवदयाल शर्मा ,बी ए सी श्री भंवर सिंह धाकड़ ,लेखापाल श्री अजय बेमटे, श्री नंदकिशोर प्रजापति, एमआईएस श्री विनोद शिवहरे और भृत्य श्री मनोज शर्मा के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जनपद शिक्षा केंद्र पोहरी के सभी 10 जन शिक्षा केंद्रों से भाषा, गणित और विज्ञान विषय के तीन तीन मॉडल्स का प्रदर्शन किया।एस डी एम महोदय के साथ साथ निर्णायक समिति द्वारा सभी माॅडल्स का गहन निरीक्षण किया । शिक्षकों से माडल्स के यह जानकारी भी ली गई कि यह टी एल एम शिक्षण कार्य में किस तरह से सहायक सामग्री के रूप में उपयोगी होगा। निर्णायक समिति के निर्णय अनुसार
प्रथम स्थान श्री पंकज मेहता और श्री मोहर सिंह पावक (संयुक्त रुप से भाषा में), श्री योगेश मोहन श्रीवास्तव (गणित), श्रीमती मंजू परिहार ( विज्ञान),
द्वितीय स्थान श्रीमती हेमलता गर्ग (भाषा), श्री हुकुम सिंह खंगार (गणित), श्री अनिल मलावरिया (विज्ञान),
तृतीय स्थान सोवरन सिंह जाटव (भाषा), श्री वीरेन्द्र यादव (गणित), और श्रीमती पिंकी पाण्डे (विज्ञान) प्राप्त करने वाले शिक्षकों और जनशिक्षकों श्री कुलदीप श्रीवास्तव, श्री ब्रजमोहन चाहर, श्री हीरालाल शाक्य, श्री अजय शर्मा, श्री चांदवेग को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।एस डी एम महोदय ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि संसार में शिक्षक ही किसी भी समाज प्रदेश और देश के निर्माण की महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि मैं आज इस पद पर हूं तो इसमें भी मेरे शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही,उन्होंने मुझे इस काबिल बनाया। उन्होंने शिक्षकों के माडल्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने इतनी मेहनत इस टी एल एम निर्माण की है आशा करता हूं कि उससे अधिक मेहनत शाला पर बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए भी करेंगे।एस डी एम महोदय द्वारा विकासखंड स्तरीय टी एल एम मेले की व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी। बी आर सी सी श्री अचल सिंह कुशवाह द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया.

Share This Article
Leave a Comment