लायंस क्लब ने 5 अनाथ बच्चियों को गोद लिया-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 25 at 7.20.14 PM

 

अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था लायंस क्लब सतना हेल्पिंग हैंड्स एवं सार्थक वेलफेयर सोसायटी द्वारा दिनांक 25 फरवरी 2022 को जिला कलेक्टर कार्यालय में प्राइवेट स्पॉन्सरशिप के तहत 5 अनाथ बच्चियों को गोद लिया गया। उक्त जानकारी देते हुए सचिव लायन धर्मेंद्र सेन ने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्याम किशोर द्विवेदी, लायंस क्लब इंटरनेशनल (डि. 3233 सी) मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के ग्लोबल लीडरशिप टीम कोऑर्डिनेटर लायन पवन मलिक व पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन संतोष सक्सेना की विशेष उपस्थिति में लायंस अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी एवं विनय त्रिपाठी ने कलेक्टर अनुराग वर्मा (आईएएस) को पांच अनाथ बच्चियों को प्रतिमाह दो हज़ार रुपए के हिसाब से 1 वर्ष के लिए ₹ 1,20,000/- के चेक प्रदत्त किए। पीआरओ लायन राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से आलोक त्रिपाठी, संतोष सक्सेना, पवन मलिक, विनय त्रिपाठी, धर्मेंद्र सेन, जितेंद्र गर्ग, राजेश अग्रवाल, कैलाश अहिरवार, आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment