चीनौर में शासकीय महाविद्यालय के भव्य एवं अत्याधुनिक भवन का हुआ लोकार्पण-आंचलिक ख़बरें-अभिषेक राणा

News Desk
By News Desk
5 Min Read

 

उच्च शिक्षा मंत्री Dr Mohan Yadav के मुख्य आतिथ्य में हुआ नव निर्मित भवन का लोकार्पण।

कार्यक्रम में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया बतौर विशेष अतिथि मौजूद थे।

पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने अपने कार्यकाल के दौरान चीनौर में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना कराई थी। साथ ही महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 704 लाख रुपये की धनराशि मंजूर कराई थी। महाविद्यालय में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य विषय के पाठ्यक्रम संचालित हैं।

जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के ग्राम चीनौर कस्बे में 704 लाख रुपये की लागत से लगभग 4 हेक्टेयर रकबे में भव्य महाविद्यालय भवन बन कर तैयार हुआ है। भूतल पर 2138 वर्ग मीटर व प्रथम तल पर 1892 वर्ग मीटर में भवन का निर्माण हुआ है।
महाविद्यालय में प्रशासनिक कक्षों व कॉन्फ्रेंस हॉल के अलावा 11 क्लास रूम, फिजिक्स, केमिस्ट्री व कम्यूटर प्रत्येक के लिए 2, अलग- अलग लेबोरेट्री का निर्माण कराया गया है। भवन परिसर में प्रवेश द्वार सहित चारोंओर बाउंड्रीवाल व एप्रोच रोड बनाई गई है। जिसका लोकार्पण आज उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव व पूर्व शिक्षा मंत्री जय भान सिंह पवैया के कर कमलों से संपन्न हुआ वही डॉ मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया जी के ग्रह ग्राम चीनोर में आज जो महाविद्यालय का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ है वह माननीय जयभान सिंह पवैया जी की आर्थिक इच्छा थी की मेरे गृह ग्राम में ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को ग्वालियर ना जाना पड़े इसके लिए जब वह उच्च शिक्षा मंत्री थे तो उन्होंने करीब 5 वर्ष पूर्व ग्राम चीनोर में ही एक मंच से घोषणा की थी कि यहां पर सर्व सुविधा युक्त महाविद्यालय खोला जाएगा आज उन्हीं के ग्रह ग्राम में महाविद्यालय का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हो रहा है मुझे बड़ी खुशी है कि माननीय पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री मेरे पुराने अच्छे दोस्त हैं और उनका विशेष मन था कि मेरे गृह ग्राम में 1 महाविद्यालयों और उसमें संपूर्ण छात्र-छात्राओं को संपूर्ण कोर्स का अध्ययनरत हो सके उसी को लेकर आज माननीय पवैया जी के सपने साकार हुए वही संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का खुले मंच से दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं भी इसी गांव में बचपन की शिक्षा हासिल की और जब मैं कॉलेज में आया तो मुझे ग्वालियर जाना पड़ता था मैंने सोचा कि अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे ग्वालियर ना जाएं और उनका फिजूल खर्चा बच सके आजकल की पढ़ाई प्राइवेट महाविद्यालयों में काफी महंगी हो गई है उसी को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के मेरे छात्र छात्राओं को संपूर्ण कोर्ष इसी कॉलेज में कराए जाएं इसी उद्देश्य मैंने मेरे कार्यकाल के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से आग्रह किया था कि मुझे मेरे गृह ग्राम में महाविद्यालय उपलब्ध कराएं और माननीय मुख्यमंत्री जी ने मेरे को आश्वस्त किया था कि आपके ग्रह ग्राम में महाविद्यालय खोला जाएगा आज वह सपना पूरा हो गया है हालांकि यहां 4 साल पहले से एक शासकीय स्कूल में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की पढ़ाई संपन्न हो रही थी लेकिन आज महाविद्यालय की खुद की बिल्डिंग में संपूर्ण सुविधा के साथ छात्र छात्राओं को शिक्षा उपलब्ध होगी

लोकार्पण समारोह में सांसद विवेक शेजवलकर भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण श्री कौशल शर्मा, जिला पंचायत प्रशासकीय समित के उपाध्यक्ष श्री शांति शरण गौतम, जनपद पंचायत भितरवार की अध्यक्ष श्रीमती अनीता रावत, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व एडीएम श्री एच बी शर्मा अश्वनी रावत एसडीएम श्यामू श्रीवास्तव तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता तहसीलदार राकेश शिवहरे मंडल अध्यक्ष निरपत सिंह किरार वरिष्ठ नेता आदि रहे उपस्थित

Share This Article
Leave a Comment