नगर के नाला कार्य में उत्पन्न हो रही है बाधा-आंचलिक ख़बरें-घनश्याम शर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault

मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र में करीबन 13 करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाला, नगर का नाला कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही है. वही देखा जाए तो, कुछ ही दिन पहले सीहोर जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर नाले का जायजा लेने पहुंचे. इसके बाद ठेकेदार को तत्काल नाले की सफाई करने का आदेश दिया. जिससे आने वाले समय में बारिश का मौसम देखते हुए, ठेकेदार ने दो पोकलेन मशीन नाले की सफाई में लगवाई है. जिससे नाले की पूर्ण सफाई चालू हो गई है. इसके बाद कुछ दिक्कत है नाले के निर्माण कार्य में आ रही है. जैसे बिजली के पोल सेट की जमीन इस पर ठेकेदार को नाले का कार्य पूर्ण करने में दिक्कतें उत्पन्न हो रही है. जिसका प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है, वही कहा जाए तो ठेकेदार का भी यही मानना है. अगर नाला बनाने के लिए जगह जल्दी मिलती है तो, मैं बारिश से पहले कार्य को पूरा करू, मगर यहां तो कुछ और ही चल रहा है. जिसमें ठेकेदार भी कार्य करने में असफल हो रहा है.

Share This Article
Leave a Comment