कोठी बाजार में सीमा तिवारी बीच बाजार में बीकानेर स्वीट्स के सामने खड़ी थी तभी मनोज द्विवेदी नामक युवक ने गोली मारकर फरार हो गया सीसीटीवी के फुटेज में पुलिस ने देखा कि और 4190 स्प्लेंडर बाइक थी जिसमें एक व्यक्ति गाड़ी स्टार्ट कर पहले से खड़ा था सीमा तिवारी का मायका कैलाशपुर में है और ससुराल कोठी में है एक तरफा प्रेम का मामला बनता है शादी के बाद भी युवक सीमा तिवारी को परेशान करता था आज उसने मौका पाकर बीकानेर स्वीट्स के सामने उसने सीमा तिवारी के पेट में गोली चला दी पुलिस जांच में जुटी हुई है आरोपी की तलाश जारी है