झाबुआ नगर पालिका परिषद द्वारा जारी श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर. एस. वसुनिया के मार्गदर्शन में बैंक कर्मचारियों ने स्थानीय बहादुर सागर तालाब में श्रमदान किया। कर्मचारियों ने तालाब से तीन ट्राली जलकुंभी निकाल कर ट्रालीयो में भरी।
प्रारंभ में ऐसा लग रहा था यह कार्य कैसे करेंगे, लेकिन जब संयुक्त रूप से टीम ने काम किया तो तीन ट्राली जलकुंभी निकाल दी। यह प्रेरणा मिलती है कि टीम भावना से हर कार्य संभव है। इस अवसर पर बैंक कर्मचारी एच. के. पांडे, बीएस नायक, कांता खपेड़, मनोज कोठारी, हेमेंद्र सिंह चौहान, कमेंद्र सोलंकी, विष्णु शर्मा, रोनक भदोरिया, पंकज तिवारी, अमृता काला, आकांक्षा मगरे, भावेश त्रिवेदी, सिमरन शर्मा नितिन जौहरी, रामचंद्र पालीवाल, प्रतीक शर्मा, ज्योति शर्मा, अमरसिंह बारिया, राकेश कलेसिया, मांगीलाल पालीवाल, भैरूदास बैरागी, भगवान कहार, बहादुर परमार, विशाल हटीला, विमला केलवा, गायत्री राठौर, विकास मेड़ा, मुकेश परमार, जैकी गहलोत व सचिन चंदेल उपस्थित रहे.

