डॉ. रश्मि सिंह ने फीता काट कर इटमा नवीन में किया मैच का शुभारंभ-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 08 at 6.24.59 PM

रामपुर विधानसभा के इटमा नवीन में सतना जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि ने न्यू बजरंग क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया और दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डुढ़हा और मैंहर के बीच खेला गया।टूर्नामेंट मैच को सम्बोधित करते हुए सतना जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह ने दोनो टीमो को कहा कि खेल को खेल भवना और आपसी भाईचारे के साथ खेले और गांव से लेकर देश प्रदेश में अपना नाम रोशन करे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नरेंद्र सिंह,सर्वजीत सिंह, कौशलेंद्र सिंह,शिप्पी पटेल,धर्मेंद्र दहिया,देवेंद्र प्रताप सिंह,युवराज सिंह,सन्तोष सिंह,सौखिलाल, जयराम सिंह,विक्रम सिंह एवं न्यू बजरंग क्लब के सभी कमेटी सदस्य समस्त ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।WhatsApp Image 2022 01 08 at 6.25.00 PM

Share This Article
Leave a Comment