जननी सुरक्षा योजना, संबल योजना में अस्पताल के स्टाप द्वारा प्रसूता सहायता राशि दिलाने के नाम पर ठगे एक हजार
जिला कटनी – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढीमरखेड़ा एवं समुदायक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान के हितग्राही शासन की योजनाओं जननी सुरक्षा, संबल योजना के तहत लाभ लेने के लिए लगभग आठ महीने से चक्कर लगाने के बावजूद भी हितग्राही को लाभ नहीं मिला। अस्पताल में बैठे अकाउंटेंट ने हितग्राही मूलक योजनाओं दिलाने के नाम पर 1000 हजार राशि ली गई है हितग्राही के जेब से राशि भी गई और योजना का लाभ भी नहीं मिला है। आपको बता दें प्रमोद बर्मन मुरवारी निवासी से ने बताया की पत्नी ममता बाई के ढीमरखेड़ा अस्पताल में डिलेवरी एक वर्ष पूर्व हुई है किन्तु प्रसूता सहायता राशि का लाभ आज भी प्राप्त नहीं हुआ। प्रसूता सहायता राशि स्वीकृत करवाने के लिए उमरिया पान अस्पताल में बैठे अरूण कोष्टा ने ₹1000 की राशि ली गई है कि शीघ्र लाभ मिल जायेगा राशि देने पर भी पांच से छः बार भटका जा रहा है। इस संबंध में हितग्राही ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढीमरखेड़ा में पदस्थ आयुश डॉक्टर जितेंद्र बशंल को जानकारी दी तो डाक्टर ने सलाह दिया कि तुम 181 में शिकायत दर्ज करो निराकरण शीघ्र हो जायेगा।
इनका कहना
शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया जा रहा है जननी सुरक्षा में 2000 संबल योजना में 16000 की राशि दी जाती है। शिकायत प्राप्त हुई की स्टाप के द्वारा अवैध रूप से राशि ली गई तो जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।