बैरसिया::शासकीय माध्यमिक शाला मौलाना आजाद स्कूल बैरसिया में सहायक शिक्षक महेंद्र सिंह राठौर को सेवानिवृत्ति होने पर विदाई समारोह स्कूल शाला परिवार द्वारा किया गया एब कार्यक्रम का संचालन कैलाश सक्सेना प्रांतीय उपाध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ म.प्र ने किया जिसमें कैलाश सक्सेना सहित सभी वक्ताओं ने राठौर द्वारा की गई 37 वर्ष में छात्र-छात्राओं के हित में शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया एवं उनके सेवानिवृत्ति के पश्चात उनके सुखी स्वस्थ एवं प्रसन्न रहने की ईश्वर से कामना की गई राठौर द्वारा उपस्थित सभी अतिथि भाई बहनों को दिए गए उनके कार्यकाल में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया एवं भविष्य में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया. इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संघ तहसील बैरसिया के पदाधिकारियों द्वारा उनका पुष्प मालाओं के साथ शॉल श्रीफल भेंट कर प्रशंसा पत्र देकर उनका सम्मान किया गया इस अवसर पर प्रति वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने राठौर के तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ विकासखंड शाखा बैरसिया के अध्यक्ष पद पर रहते हुए उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को याद किया एवं उनका कर्मचारी संघ द्वारा माह मार्च में सम्मान समारोह आयोजित करने को लेकर सभी को अवगत कराया गया इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी व्ही.के. राजोरिया द्वारा उनके कार्यकाल में की गई शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए निवेदन किया कि आप सेवानिवृत्ति के बाद भी छात्र छात्राओं के हित में छात्रों को एक या दो कालखंड पढ़ाने साला में जरूर आएं
इस अवसर पर आभार व्यक्त करते हुए शाला के प्रभारी प्रधानाध्यापक भीकम सिह ठाकुर ने उनके उल्लेखनीय कार्यों को याद करते हुए उपस्थित सभी सदस्यों को कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया इस मौके पर,एम एस ठाकुर गीतम गुप्ता, चौहान धर्मेंद्र सक्सेना मनोहर गुप्ता अमर चंद साहू योगेश सक्सैना दिलीप सिंह ठाकुर अरुण कोशिक संतोष गौतम श्रीमती मीना सोलंकी श्रीमती नामदेव राजेश चौरसिया आशीष परतानी शाला प्रभारी प्रधान अध्यापक भीकम सिंह ठाकुर सहित कई शिक्षक मौजूद थे।