पंडित दीनदयाल स्टेडियम में चलाया सफाई अभियान-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 129

 

अफसर-कर्मी और नागरिकों ने की स्टेडियम की सफाई –

भितरवार — नगर के पंडित दीनदयाल स्टेडियम में आज नगर परिषद भितरवार के द्वारा स्टेडियम में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें अफसर एवम कर्मियों और नागरिकों ने स्टेडियम में झाड़ू लगाकर गन्दगी हटाकर स्वच्छता का संदेश दिया इस अभियान में नायब तहसीलदार कमल सिंह कोली और सीएमओ दिनेज़ह कुमार सोनी ने भी सफाई अभियान में शामिल होकर आम नागरिकों को स्वछता का संदेश दिया ।
स्वच्छता प्रेमियों ने पूरे स्टेडियम को कुछ ही मिनटों में पूरी तरह साफ- सुथरा बना दिया। स्टेडियम में बिखरे पड़े पालिथीन, रैपर, कागज आदि एकत्रित कर नप की सफाई टीम को सौंप दिए। सहयोगी की भूमिका निभाते हुए नप की टीम ने एकत्रित कूड़ा ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर डिस्पोजल साइट भेज दिया नायब तहसीलदार कोली ने कहा कि भितरवार के युवाओं में जोश की कोई कमी नहीं है। अगर इसी तरह एक महीने तक स्वच्छता का कार्यक्रम करेंगे तो निश्चित रूप से अपना भितरवार शहर देश सुंदर शहरों में शामिल हो जाएगा। इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ दिनेश कुमार सोनी एवम नगर के युवा और परिषद के कर्मी मौजूद रहे ।

Share This Article
Leave a Comment