तेज रफ्तार ट्रैक्टर से मासूम को कुचल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस नें उसे सीएचसी पंहुचाया जहाँ चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया.
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया निहाल निवासी, रिजवान की पत्नी सोनम अपनी सास नगीना व जेठानी सकीना तथा अपने पुत्र दो वर्षीय अलीशान, जियान के साथ जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज समधन में, मुख्तियार के घर दावत खाने गयी थी. वहां से वह सीएनजी टैम्पो से वापस लौट रहीं थी. कमालगंज के रजीपुर में टैम्पों की गैस खत्म हो गयी. जिस पर टैम्पों चालक ने सभी सबारियां उतार दी. उसी दौरान कमालगंज से खुदागंज की ओर जा रहे ट्रेक्टर चालक ने, मासूम अलीशान को कुचल दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. सूचना पर थानाध्यक्ष अमर पाल सिंह मौके पर पंहुचे, और घायल अलीशान को सीएचसी लेकर आये. जहाँ चिकित्सक मान सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की माँ सोनम, पिता रिजवान,चाची जीनत, दादी नगीना, चाची शकिना, भाई जीआंन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
ट्रैक्टर से कुचलकर मासूम बालक की मौत-आंचलिक ख़बरें-राहुल गुप्ता

Leave a Comment Leave a Comment