जनसुनवाई में 59 आवेदन प्राप्त हुए-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 10 at 5.43.23 PM

जनसुनवाई के आवेदकों एवं उनके परिजनों को शरबत भी पिलाया
जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन का निराकरण 7 दिवस में सकारात्मक रूप से करे-कलेक्टर
झाबुआ 10 मई, 2022 कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जनसुनवाई प्रारम्भ हुई। कलेक्टर मिश्रा के द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्र का निराकरण सकारात्मक रूप से 7 दिवस में किए जाने के निर्देश दिए गए। मंगलवार को जनसुनवाई में 59 आवेदन प्राप्त किए गए। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर अत्यधिक गर्मी को देखते हुए जनसुनवाई के आवेदकों एवं उनके परिजन जो उनके साथ आए थे सभी को ठंडा शरबत पिलाया गया। आवेदकों ने भी इस गर्मी में राहत की सांस ली। जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
आज जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त हुए है उसमें मुख्य रूप से प्रार्थी लक्ष्मणसिंह चौहान निवासी ग्राम पारा तहसील रामा द्वारा जनहित/राष्ट्रिय के संबंध में आवेदनों पर विभागवार अवलोकन कर दिशा निर्देश जारी करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। प्रार्थी मैतान पिता मानसिंह बारिया, शैतान बारिया, भुण्डिया पिता रणछोड एवं समस्त ग्रामवासी निवासी ग्राम मदरानी तहसील मेघनगर द्वारा ग्राम मदरानी में आम रास्ते एवं आने जाने के रास्ते में अनावेदक का कब्जा हटाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया है। प्रार्थी शान्तीलाल पिता गोबा पाटीदार निवासी ग्राम रायपुरिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोडने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। प्रार्थी कमलेश सेतन निवासी ग्राम पंचायत पारा इमली मोहल्ला पारा द्वारा हेण्डपम्प बन्द होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।WhatsApp Image 2022 05 10 at 5.43.23 PM 1
जनसुनवाई में इन प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 7 दिवस के अन्दर प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करे एवं इन आवेदन पत्रों की समीक्षा टीएल की बैठक में होगी। आज जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर सुनिल झा, एसडीएम झाबुआ एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग प्रशांत आर्या, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं शेष एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, ,बीएम,ओ, सी,एम,ओ, वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जुडे थे।

Share This Article
Leave a Comment