शमशाबाद क्षेत्र में मिली लाश के हत्यारों का खुलासा-आंचलिक ख़बरें-भैया लाल धाकड़

Aanchalik Khabre
2 Min Read
sddefault 15

 

ऑनर किलिंग का था मामला सुपारी देकर करवाई थी हत्या

लोकेशन :: विदिशा

24 तारीख को शमशाबाद क्षेत्र में, भोपाल निवासी युवक की लाश पुलिस को मिली थी. उसकी कनपटी पर गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में जुटी थी. 7 दिन की कड़ी पूछताछ और जांच के बाद, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसका प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एसपी मोनिका शुक्ला ने खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि मृतक राजू राजपूत भोपाल के छोला में रहता था, ऑटो के जरिए करोंद मंडी से फल लेकर सिरोंज में बेचने आता था. उसी दौरान 23 तारीख को भोपाल के ही शातिर अपराधी, फरहान और शाकिर ने 23 तारीख को राजू राजपूत को शमशाबाद थाना क्षेत्र मे, गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. एसपी ने बताया कि यह हत्या भोपाल के मोहम्मद आसिफ द्वारा, सुपारी देकर करवाई गई है. गहन पूछताछ में मालूम हुआ कि, मृतक की बहन से मोहम्मद आसिफ शादी करना चाहता था. जो राजू राजपूत को मंजूर नहीं, उसे रास्ते से हटाने के लिए ऑनर किलिंग का रास्ता अपनाया गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने कहा कि1 महीने के भीतर चालान पेश कर, आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाने का प्रयास करेंगे.

 

Share This Article
Leave a Comment