कैविनेट मंत्री दर्जा जसवंत जाटव एवम भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने दशहरा मैदान नरवर में लगे मीना बाजार मेला का फीता काटकर उदघाटन किया,कोरोना काल के बाद आकर्षण का केन्द्र बना मेला नगर में लौटी रौनक
झूलों का बच्चे लेंगे आनंद
नरवर के ऐतिहासिक स्थल रेस्ट हाउस के पास स्तिथ, दशहरा मैदान में लगे मीना बाजार मेला का उद्घाटन पशुधन एवम, कुक्कुट पालन निगम अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा जसवंत जाटव एवम, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मीना बाजार मेला आयोजकों ने मुख्य अतिथियों का तिलक कर, पुष्पहार पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। मीना बाजार मेला 15 फरवरी से 15 मार्च तक चलेगा। मीना बाजार मेला के मुख्य आकर्षण ड्रैगन झूला, ट्रेन झूला, बच्चों का झूला, मिक्की माउस, कपड़े की दुकान, स्टील की दुकान, बच्चों के लिए खिलौने की दुकान, बिजली झूला, ड्रैगन ट्रेन,आइस्क्रीम, चाट पापड़, कॉसमेटिक, ज्वैलरी, बैग व दैनिक उपयोग की वस्तुओं की दुकानें लगी है। विगत दो वर्षों से कोरोना काल संकट में, लोगों के मनोरंजन के कार्यक्रम बंद होने से, उत्साह में कमी आई थी, किन्तु अब मेला लग जाने से, यहां सभी प्रकार के मनोरंजन के कार्यक्रम चालू हो चुके हैं. जिसमें लोगों का उत्साह पहले से बढ़ गया है। मीना बाजार मेले के आने से नरवर सहित आसपास केअंचल में भी, उत्साह और उमंग का माहौल देखने मिल रहा है. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोग आकर, मेले का लुत्फ उठा रहे हैं। मेले में सबसे ज्यादा बच्चों को आनंद आता है। क्योंकि मीना बाजार मेले में कई तरह से झूले आने से बच्चे आनंदित होते हैं।