नवाबगंज । विकास खण्ड स्तरीय ओपन खेल कूद प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग से गुलशन नगर की प्रीती रानी चैम्पियन रहीं । अधकटा नजराना स्थित मिनी स्टेडियम में आज विकास खण्ड स्तरीय ओपन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सीनियर वर्ग में सौ मीटर दौड़ मे यासीन नगर के चांद अली प्रथम व लभेड़ा के आसिफ खान द्वितीय तो पंडरी के विकास बाबू तृतीय स्थान पर रहे । दो सौ मीटर दौड में गुलशन नगर के पुष्पेन्द्र, यासीन नगर के चांद अली जैदी व मधुकरपुर कचनारी के सचिन गंगवार क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे पर तथा चार सौ मीटर रेस में लभेड़ा के नाजिद अली, गुलशन नगर के पुष्पेन्द्र व अधकटा नजराना के सचिन गंगवार क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय एवं आठ सौ मीटर दौड में मुडिया भीकमपुर के राजकुमार प्रथम, लभेड़ा के नाजिद अली द्वितीय व मुड़िया भीकमपुर के गोपाल राम तृतीय स्थान पर रहे । बालिका वर्ग में सौ मीटर दौड में क्रमशः प्रीती रानी गुलशन नगर, प्रियंका अधकटा नजराना व यहीं की पूनम, दो सौ मीटर दौड़ में प्रीती रानी, अधकटा की कु0 जीतू व पूनम क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं जबकि आठ सौ मीटर दौड़ में अकेली प्रतियोगी होने के कारण अधकटा नजराना की कु0 जीतू पहले स्थान पर रहीं । गोला फेंक में बालक वर्ग से लभेड़ा के आमिर खां प्रथम, श्यामपुर के सुनील गौतम द्वितीय व कहारान के राजा कश्यप तृतीय रहे तो बालिका वर्ग से अकेली प्रतियोगी प्रीती रानी को प्रथम घोषित किया गया ।
लम्बी कूद 16 प्लस में नवाबगंज के पुष्पेन्द्र पहले, लभेड़ा के मो0 अलीम खान दूसरे व चांद अली जैदी तीसरे स्थान पर रहे तो बालिका वर्ग से . क्रमशः प्रीती रानी, शीतल व प्रियंका पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं । अण्डर 16 लम्बी कूद में रसूला तालिब के उवैस अली, मौजम नगला के सुभाष गौतम व अधकटा के सचिन क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे । जूनियर वर्ग में सौ मीटर दौड में अधकटा के लवकेश ,लभेड़ा के मुनाजिर अली व अधकटा के सचिन, दो सौ मीटर दौड़ में रसूला के उवैश अली, लभेड़ा के मुनाजिर अली व अधकटा के लवकेश क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे । चार सौ मीटर में रसूला के उवैश अली पहले व अधकटा के अमन दूसरे स्थान पर रहे । बालिका वर्ग सौ मीटर दौड में फाजिलपुर की अकेली प्रतियोगी रिम्पी प्रथम रहीं । इसके अलावा बालीबाल में मौजम नगला की टीम प्रथम व लभेड़ा की टीम द्वितीय रही । प्रतियोगिता का संचालन एडीओ पंचायत ने किया तो शिक्षकों अनवर हसनैन, पुष्पराज सिंह, आदित्य कुमार, भरत वीर गंगवार, यशपाल, देवेश कुमार, नवल किशोर, व्यायाम शिक्षक हंस कुमार व पूरन सिंह का विशेष सहयोग रहा ।