आईसीयू से उठकर वोट डालने पहुचा युवक-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 14 at 8.01.14 PM

 

यूपी में के नौ जिलों में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इसमें बरेली की सभी नौ विधानसभाओं पर भी तेजी से वोटिंग हो रही है। मगर हर बार चुनाव में कुछ लोग ऐसे नजर आते है कि वह उन लोगों के लिए नजीर बन जाते है जो वोट डालने को लेकर जागरूक नहीं है। सोमवार को बरेली की बिथरी विधानसभा में भी एक ऐसा ही मामला देखने को मिला। बिथरी विधानसभा क्षेत्र के खाईखेड़ा पोलिंग बूथ पर बुरी तरह से घायल एक युवक व्हीलचेयर पर बैठकर नर्सिंग स्टाफ की मदद से वोट डालने पहुंचा। उसके बूथ पर पहुंचते ही लोग सिर्फ उसे ही देखने लगे। हालांकि वोट डालने के बाद वह दोबारा से वह आईसीयू में भर्ती हो गया।।दरअसल, खाईखेड़ा के रहने वाले राहुल पटेल का खाईखेड़ा के रहने वाले राहुल पटेल का बीते दिनों एक जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया था। उनके सिर में बेहद गम्भीर चोट आई थी। जिसकी वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। सोमवार को जब मतदान हुआ तो राहुल ने वोट डालने की इच्छा जाहिर की। कहा कि वह भी वोट डालना चाहते है। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर से इजाजत ली जिसके बाद उन्हें पूरे मेडिकल सपोर्ट के साथ में पोलिंग बूथ तक भेजा गया।

Share This Article
Leave a Comment