भितरवार — शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर कराई गई धान की खरीदी के द्वारा पिछले दिनों कुछ संस्थाओं के पास उचित व्यवस्था न होने के कारण नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम ग्राउंड में तोल कांटा लगा कर किसानों की धान की खरीदी की गई थी। जिसके कारण स्टेडियम ग्राउंड में किसानों के धान के भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के आवागमन के साथ साथ बीच-बीच में हुई बारिश से कई जगह दलदल की स्थिति बन गई थी तो वही धान खरीदी का कार्य समाप्त हो जाने के बाद स्टेडियम ग्राउंड में जगह-जगह गंदगी के ढेर जमा हो गए थे। जिससे विभिन्न प्रकार के खेल खेलने वाले नगर के खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करने से वंचित हो रहे थे।
दीनदयाल स्टेडियम में अव्यवस्थाओं को लेकर नगर के युवाओं द्वारा भाजपा शक्ति केंद्र प्रभारी युवा नेता आयुष पालीवाल के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक युवाओ ने सीएमओ दिनेश कुमार सोनी को खेल मैदान की सफाई को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा था जिसे लेकर विगत रोज खेल मैदान में नगर परिषद कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाया और युवाओ के सहयोग से स्टेडियम की अव्यवस्थाओं को ठीक किया । जिस पर युवाओं के द्वारा नगर परिषद सीएमओ दिनेश सोनी का धन्यवाद दिया गया है ।