जिला कटनी – निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन व प्रभारी कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा की उपस्थिति में अंकुर अभियान के तहत गुरूवार की प्रातः नगर के मुख्य मार्गो के डिवाईडरों में पौधे रोपे गए।
प्रभारी अधिकारी पौधारोपण अभियान राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शाासन के निर्देशानुसार 1 मार्च से 5 मार्च 2022 तक जनसहभागिता के माध्यम से नगर के विभिन्न स्थलों मे पोधे रोपे जाएगें। जिसके तहत आज प्रातः मित्तल एनक्लेव से बिलहरी मोड तक पौधारोपण अभियान चलाया जाकर निगम के अधिकारियों कर्मचारियो एवं स्थानीय नागरिकों की सहभागिता के माध्यम से अशोक एवं अन्य प्रजातियों के लगभग 200 पौधे रोपे गए। पौधारोपण का अभियान 05 मार्च तक अनवरत जारी रखा जाकर अधिक से अधिक पौधे रोपनें के प्रयास किये जायेगें।

