गन्ने के खेत में मिला 21 वर्षीय युवक का शव-आँचलिक ख़बरें-रियाज अली

News Desk
2 Min Read
sddefault 80

 

गन्ने के खेत में मिला 21 वर्षीय युवक का शव,परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

 

खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर के थाना क्षेत्र के, ग्राम अमरेख निवासी राम सरन के 21 वर्षीय पुत्र, का शब गांव से 1 किलोमीटर दूर, एक गन्ने के खेत में पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना, थाना पुलिस को दी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. और शव का पंचनामा भरकर पीएम हेतु भेज दिया. परिजनों ने अपने पुत्र की हत्या की आशंका जताई है। परिजनों ने घटना के बाबत जानकारी देते हुए, बताया कि, मृतक सुनील पुत्र रामचरण उम्र लगभग 21 वर्ष 18 मार्च की शाम 7:00 घर से कह कर गया कि, होली का कार्यक्रम चल रहा है, वहां जा रहा हूं, मगर वह वापस घर नहीं लौटा सुबह 10:00 परिजनों को सूचना मिली कि, उसका सब गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में पड़ा हुआ है. सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया, और परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए, और घटना की सूचना थाना पुलिस को दी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई, और सब का पंचनामा भरकर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों का कहना है कि, उसकी गांव में किसी से कोई रंजिश नहीं है। और उसकी हत्या की आशंका परिजनों ने जताई है। मृतक सुनील कि 1 वर्ष शादी के हुए हैं, उसकी पत्नी सुमन देवी का अपने पति की मृत्यु हो जाने पर, उसका रो रो कर बुरा हाल था। मृतक 6 भाई व 2 बहने हैं, सभी का रो रो कर बुरा हाल है। और होली की खुशियां परिवार में मातम में बदल गई।

 

Share This Article
Leave a Comment