सांसद मद से निर्मित आरटीपीसीआर लैब का जिला चिकित्सालय सह ट्रमा सेन्टर में हुआ लोकार्पण-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
6 Min Read
logo

 

सिंगरौली, चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में सांसद मद से स्वीकृत 50 लाख रूपये के अनुदान राशि से निर्मित आरटीपीसीआर लैब का लोकार्पण विधिवत पूजा अर्चन कर समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती रीति पाठक सांसद सीधी सिंगरौली एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस,देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष रामचरित्र बर्मा, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, भाजपा जिला अध्यक्ष बीरेन्द गोयल के गरिमामय उपस्थित में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि कोविड संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ,डाक्टरो नर्सो सहित दूसरे सपोर्ट स्टाफ जिनके द्वारा अपने जीवन की चिंता छोड़कर कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियो का उचित उपचार किया गया मै उन्हे हृदय से धन्यवाद देती हू।
सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि कोविड की दूसरी एवं तीसरी लहर के दौरान संक्रमण की आरटीपीसी आर जॉच के सैम्पल रीवा भेजे जाते थे जिसकी रिपोर्ट आने में कम से कम तीन से चार दिन का समय लग जाता था तब तक संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आकर दूसरे व्यक्ति भी संक्रमित हो जाते थे। उन्होने कहा मेरे द्वारा संक्रमण काल के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्तयुक्त व्यवस्था के लिए कलेक्टर सिंगरौली से चर्चा की गई तब उन्होने आरटीपीसीआर लैंब स्थापित कराने के लिए कहा गया। उन्होने कहा मेरे द्वारा सांसद मद से आरटीपीसीआर लैब की स्थापन के 50 लाख रूपये की अनुदान राषि स्वीकृत की गई मुझे खुशी है आज आरटीपीसीआर लैब का लोकार्पण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रतिनिधियो का यह कर्तव्य है जनता के हित वाले कार्यो को अपना दायित्व समझकर कर उसे समय पर पूर्ण कराने का प्रयास करे।उन्होने कहा कि आरटीपीसीआर लैब की स्थापना कराना कठिन कार्य था किंतु हमारे सम्मानित विधायक गणो, जिला प्रशासन के सहयोग से आरटीपीसी आर लैब मूर्त रूप ले चुका है। उन्होने कहा कि आगे भी जिला चिकित्सालय से संबंधित जो भी आवष्यकता होगी उन्हे पूर्ण करने में किसी भी प्रकार की कसर नही रहने दी जायेगी ताकि जिले के नागरिको को उच्चस्तरी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
समारोह में सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लम बैस ने अपने उदबोधन में कहा कि जिला चिकित्सालय में बेहतरीन चिकित्सा व्यवस्था के लिए हर आवश्यक पहल की जायेगी। उन्होने कहा कि आज जिला चिकित्सालय मे अक्सीजन प्लांट लगया जा चुका है। जिस तरह से आज आरटीपीसीआर लैंब स्थापित हुआ है इसी प्रकार जिले के विकास की कड़ी में शीघ्र मेडिकल कालेज, माईनिंग कालेज की भी स्थापना कराई जायेगी। उन्होने प्रदेष के मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सिंगरौली को जिले का दर्जा देकर लगातार उनके द्वारा अनगिनत सौगते जिले को दी जा रही है। उन्होने कहा कि जल्द ही अपने जिले में हवाई पट्टी का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो जायेगा। जिला चिकित्सालय के साथ साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्रो में स्वस्थ्य व्यवस्थाओ को चुस्त दुरूस्त बनाया गया है। समारोह में देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित्र बर्मा ने कहा कि हम सब जन प्रतिनिधि अपने जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओ सें संबंधित व्यवस्थाओ को बेहतर बनाने में किसी भी प्रकार की कोताही नही करेगे। मेरे द्वारा विधायक निधि से जिला चिकित्सालय चार एम्बुलेस की स्वीकृती प्रदान की गई । उन्होने कहा कि हमारा प्रयास होगा की जिले के नागरिको को बेहतरीन स्वस्थ्य सुविधा मिल सके उन्हे बेहतर ईलाज के लिए बाहर नही जाना पड़े।
समारोह में कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव हेतु जिला चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन सर्पोटेड बेड, आईसीयू बेड, सहित अन्य आवष्यक व्यवस्थाऐ सुनिष्चित की गई है। वही शीघ्र ब्लड की कमी को दूर करने लिए ब्लड बैक की स्थापना भी कराई जायेगी। उन्होने कहा ब्लड बैक न होने के कारण ब्लड की व्यवस्था हेतु विन्ध्यनगर के स्थापित ब्लड बैक पर निर्भर रहना पड़ता है। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय में आरटीपीसीआर जॉच की व्यवस्था नही होने के कारण संक्रमण काल के दौरान सैम्पल की जॉच रीवा मे की जाती थी जिसकी रिपोर्ट आने में समय लगता था। उन्होने कहा कि इस दौरान संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आकर दूसरे व्यक्ति की वायरस के प्रभावित हो जाते थे। अब जिला चिकित्सालय में आरटीपीसी आर लैब की व्यवस्था हो जाने के संक्रमित व्यक्तियो के सैम्पल की जॉच उसी दिन प्राप्त हो जायेगी। उन्होने कहा कि आरटीपीसीआर लैब बड़े चिकित्सालयो एवं मेडिकल कालेजो मे ही संचालित होती है लैब की स्थापना का कार्य कठिन था किंतु सम्मानित जन प्रतिनिधियो के सहयोग से इस लैब का आज लोकार्पण किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में जिला चिकित्सालय में लैब की सौगत मिलने पर सासंद सहित सभी जन प्रतिनिधियो एवं जिला प्रषासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के सुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॅ. एन.के जैन के द्वारा अतिथियो का स्वागत करते हुये आरटीपीसीआर लैब के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। वही सिविल सर्जन डॉ. ओपी झा के द्वारा आये हुये अतिथियो का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर वरिष्ट समाजसेवी सुंदर साह, भारतेन्दु पाण्डये, मुकेष तिवारी, संदीप शुक्ला,चंद्रिका प्रसार बैस, असोक पाठक, सारदा शर्मा, संजय दुबे, प्रवेन्दधर, धर्मकुमार, आषुतोष सोनी, लालबाबु बैस, सीमा जयसवाल, मधु झा, आशा गुप्ता, प्रेमवती पाठक, सुनीता पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment