जिलाधिकारी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण,प्रधानाचार्यों को दिए दिशा-निर्देष-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 05 at 4.54.29 AM

 

चित्रकूट। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने पालेश्वर नाथ इंटर कॉलेज पहाड़ी, रघुवीर प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज पहाड़ी, राजकीय बालिका विद्यालय कर्वी में संचालित हाईस्कूल की प्रथम पाली की परीक्षा की व्यवस्थाओं का कक्षावार भ्रमण कर जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इन तीनों विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा कक्ष, प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के डबल लॉक को देखा। उन्होंने प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए कि परीक्षा को सुचिता पूर्ण संपन्न कराना है। इसको देखते हुए सीसीटीवी कैमरे पूर्णतया संचालित रहे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी कंट्रोल रूम के माध्यम से भी परीक्षा पर पूरी नजर रहेगी। सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बोर्ड से जारी निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराई जाए।

 

Share This Article
Leave a Comment