भारी मात्रा में चावल बरामद, दुकान सील-आँचलिक ख़बरें-नजीर आलम

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 52

पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार स्थित त्रिवेणीगंज रोड में अवस्थित एक दुकान में भारी मात्रा में अरवा चावल बरामद किया गया है। गुप्त सूचना पर बीएसओ व सिओ ने पुलिस बल के साथ सिंटू गुप्ता के दुकान गायत्री ट्रेडर्स में छापेमारी किया जिसमें गोदाम में भारी मात्रा में चावल बरामद किया गया है। साथ ही दुकान परिसर में खड़ी एक पिकअप गाड़ी से भी 45 बोरी चावल बरामद की गई है। देर संध्या की गई इस छापेमारी मौके से दुकानदार और पिकअप चालक फरार हो गया है। बताया जाता है कि चावल के इस अवैध कारोबार को लेकर पूर्व ही किसी के द्वारा सूचना दी गई थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। जानकारी दी गई है। कि दुकान में करीब 125 बोरी अरवा चावल और पिकअप गाड़ी से 45 बोरी चावल बरामद किया गया है। कुल 170 बोरी चावल बरामद की गई है। जानकारी मिली है कि सभी चावल जनवितरण दुकान का है। लेकिन चावल कहाँ से आया और कौन कौन लोग इस गोरखधंधे में शामिल है। इसकी जांच की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment