युवक की लाठियों से पीट पीटकर हत्या-आँचलिक खबरे-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 52

जबलपुर में आर्मी केंटीन में काम करने वाले युवक की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई,मृतक युवक का नाम सोहिल सोनी है जो कि दैनिक वेतन में आर्मी क्षेत्र में काम किया करता था,सोहिल कल रात से गायब था चूँकि मृतक मोबाइल नही रखता था इसलिए उसे तलाश करने में परेशानी जा रही थी,आज सुबह घायल हालत में सोहिल सदर के पास उसके दोस्तों को मिला जिसके बाद उसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

विशेष प्रजापति से चल रहा था सोहिल का विवाद.
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सोहिल का विशेष प्रजापति के साथ पुराना विवाद चल रहा है,कल रात भी सोहिल अपने घर से कही जा रहा था तभी विशेष और उसके साथियों ने उसे रोका और ताबड़तोड़ लाठियों से उस पर हमला कर सदर के पास उसे फेंक कर चले गए.

पुलिस जुटी आरोपियो की तलाश में.
सोहिल की जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई,इधर कैंट थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है,सोहिल की हत्या के बाद से पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है वही उसके परिवार वालो का भी रो रोकर बुरा हाल है.

Share This Article
Leave a Comment