सगौना जलाशय में उतराती मिली युवक की लाश-आँचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 193

जिला कटनी – ढीमरखेड़ा क्षेत्र का मामला घर से मछली मारने निकले एक युवक की लाश सोमवार को सगौना जलाशय में उतराती हुई मिली है। घटना ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के सगौना गांव की है।पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।
एसआई अश्वनी यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के सगौना निवासी अनिल पिता जैन सिंह आदिवासी (30) रविवार को घर से सगौना जलाशय मछली मारने के लिए निकला था। देररात तक युवक घर वापस नहीं लौटा तो परिजन,युवक की तलाश में जुट गए। सोमवार दोपहर को युवक के कपड़े और जूते सगौना जलाशय में पड़े मिले।युवक की तलाश की गई तो कुछ दूरी पर युवक की लाश जलाशय में उतराती हुई मिली है। सूचना पर पहुँची ढीमरखेड़ा पुलिस ने युवक को जलाशय से बाहर निकलवाकर आवश्यक कार्रवाई किया है।पुलिस युवक के शव का उमरियापान अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों के हवाले कर दिया है।कार्रवाई के दौरान आरक्षक पंकज सिंह, मंजय यादव शामिल रहे।

Share This Article
Leave a Comment