एसडीएम ने किया मध्यस्थता का प्रयास-आँचलिक ख़बरें-उददीन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

 

सहसवान । बार एसोसिएशन और सेंट्रल बार वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले 12 नवंबर से तहसीलदार कोर्ट का चल रहे बहिष्कार के मामले में शुक्रवार को एसडीएम महिपाल सिंह ने अधिवक्ताओं से अपने चेंबर में वार्ता कर सुलह समझौता कराने का प्रयास किया। उन्होंने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि उन्हें तहसीलदार न्यायालय में अब किसी असुविधा का सामना नही करना पड़ेगा। अधिवक्ता बहिष्कार समाप्त कर विधिवत काम पर लौट आएं। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता रियाज़ अहमद खा, श्याम गुप्ता, मुज़्ज़फ़र सईद, बीपी सक्सेना ने एसडीएम को तहसीलदार न्यायालय में काम करने में हो रही परेशानियों के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार जारी रहेगा। 29 नवंबर को एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच समस्याओं के समाधान को लेकर पुनः वार्ता होगी। वार्ता में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र नारायण सक्सेना, महासचिव सरफराज अली, सेंट्रल बार बेल्फेयर एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश पाठक, जावेद इकबाल नकवी, विजय सिंह यादव, हरेश पाठक, अनेकपाल सिंह, अतर सिंह शाक्य आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment