भारत स्काउट गाइड ने हर्षोल्लास के साथ मनाया विश्व शांति दिवस

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 09 22 at 12.46.25 PM

 

राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)

सुल्तानपुर:- भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जनपद सुल्तानपुर के तत्वाधान में प्रादेशिक मुख्यालय के निर्देश पर विश्व शांति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। इस दौरान वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम इंटरमीडिएट कॉलेज गौरा कूरेभार में स्काउट गाइड पदाधिकारियों द्वारा किया गया। वृक्षारोपण के पश्चात स्काउट गाइड द्वारा शांति दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें विभिन्न विषयों से संबंधित स्लोगन के साथ स्काउट गाइड ने जागरूक किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य जिला संस्था के हेड क्वार्टर कमिश्नर डॉ० रवीन्द्र प्रकाश सिंह तथा जिला संस्था से विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड ज्योति सिंह, जिला संगठन आयुक्त गाइड कांति सिंह व विद्यालय के प्रवक्ता देव नारायण उपाध्याय ने विभिन्न विषयों पर स्काउट गाइड के साथ चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त गौरव सिंह ने किया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के स्काउट मास्टर आलोक कुमार तिवारी ने आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कियाlWhatsApp Image 2021 09 22 at 12.46.24 PM

इस अवसर पर:- सतीश कुमार गौतम विभिन्न तहसील के ट्रेनिंग काउंसलर गौरव कुमार गुप्ता,आदर्श शुक्ला, सुभाष विश्वकर्मा,नीलांबर पांडे, पंकज कुमार, मनीषा वर्मा,स्वीटी वर्मा सहित विद्यालय के अनेक अध्यापक और अध्यापिका मौजूद रहे। उक्त जानकारी जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड ज्योति सिंह ने दी।

Share This Article
Leave a Comment