दिल्ली के रोहिणी जिले के बेगमपुर इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच में हुई मुठभेड़. पुलिस और बदमाश के बीच करीब 15 राउंड चली गोलियां. दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल. मुठभेड़ के दौरान दीपक नाम के बदमाश को पुलिस ने किया ढेर. 2019 में हत्या के मामले में वांटेड रह चुका है. दीपक बख्शी नाम का बदमाश. शुक्रवार सुबह की घटना
दरअसल रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की तरफ से लगातार पेट्रोलिंग की कार्रवाई को तेज किया गया है और अपने इनपुट को भी सक्रिय किया गया. इसी कड़ी में बेगम पुर थाने की टीम को गोगी गैंग के सहयोगी एक बदमाश के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम एक जाल बिछाया. छापेमारी के दौरान जब इस शख्स को देखा गया तो पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन आरोपी बदमाश की तरफ से पुलिस पर गोलियां चलाई गई जिसमे विकास और सनी नाम के दो कांस्टेबल को गोली लगी. विकास के हाथ में गोली लगी और वही सनी के पैर में गोली लगी जिससे दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई जिसमें बदमाश को गोलियां लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया. आनन-फानन में तीनों को नजदीक के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने बदमाश दीपक को मृत घोषित कर दिया और कांस्टेबल सनी और विकास का इलाज लगातार जारी है. रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का नाम दीपक बख्शी @ टाइगर है. यह रोहिणी जिले का ही एक वांटेड क्रिमिनल था और अभी हाल ही में केएन काटजू थाना इलाके में टिल्लू गैंग के बदमाश राधे की हत्या में भी यह शामिल था. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दीपक की तरफ से करीब 6 राउंड गोलियां चली, जिसके जवाब में पुलिस की तरफ से भी 9 राउंड गोलियां चलाई गई.
फिलहाल पुलिस की जांच लगातार जारी है और यह जानकारी निकाली जा रही है कि इसने अब तक कितने वारदातों को अंजाम दिया. साथ ही पुलिस टीम यह भी पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है कि यह बदमाश इलाके में किस मकसद से आया था. लेकिन जिस तरीके से बदमाश ने सरेंडर करने की वजाय पुलिस पर गोली चलाई उससे यह भी सामने आता है कि बदमाशों के दिल से पुलिस का खौफ निकलता जा रहा है जो कि चिंता का विषय है.