जिला कटनी – ढीमरखेड़ा जनपद क्षेत्र के ग्राम सिलौड़ी में चक्रवर्ती मुहल्ले की आंगनवाड़ी केंद्र को भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशान्त राय ,ज्योति राय ने गोद लिया है । और सभी बच्चों को जूते चप्पल भेंट किये।
इस सराहनीय कार्य के शुभ अवसर पर शामिल सिलौंडी सरपंच जगन्नाथ दहिया सचिव कुंजबिहारी चनपुरिया सचिव, मोतीलाल हल्दकार , शंकरलाल राय, हरभजन सिंग जी पुलिस चौकी प्रभारी, सोनल मिश्रा सुपरवाइजर मीना तिवारी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती राय, मीना महोबिया, राजकुमारी गुरु, आशा साहू सहित सभी बच्चों के अभिभावक उपस्तिथ रहे।