सिलौंडी के एक आंगनवाड़ी केंद्र को भाजपा मंडल अध्यक्ष ने लिया गोद-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 18 at 9.06.18 PM

 

जिला कटनी – ढीमरखेड़ा जनपद क्षेत्र के ग्राम सिलौड़ी में चक्रवर्ती मुहल्ले की आंगनवाड़ी केंद्र को भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशान्त राय ,ज्योति राय ने गोद लिया है । और सभी बच्चों को जूते चप्पल भेंट किये।
इस सराहनीय कार्य के शुभ अवसर पर शामिल सिलौंडी सरपंच जगन्नाथ दहिया सचिव कुंजबिहारी चनपुरिया सचिव, मोतीलाल हल्दकार , शंकरलाल राय, हरभजन सिंग जी पुलिस चौकी प्रभारी, सोनल मिश्रा सुपरवाइजर मीना तिवारी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती राय, मीना महोबिया, राजकुमारी गुरु, आशा साहू सहित सभी बच्चों के अभिभावक उपस्तिथ रहे।WhatsApp Image 2022 02 18 at 9.06.19 PM

Share This Article
Leave a Comment