झुंझुनू।शेखावाटी के साईं के रूप में मान्यता प्राप्त पंडित गणेश नारायण बावलिया के बाबा की 107 में पुण्यतिथि पर आयोजित चिकित्सा शिविर में बावलिया बाबा सेवा समिति के वआरआर हॉस्पिटल झुंझुनू के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।चिकित्सा शिविर में फिजिशियन डॉक्टर जेपी बुगालिया,हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रियाज खान,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राधेश्याम,स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निहारिका शर्मा,दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हिमांशु मूंड,दमा एवं श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के के पाठक द्वारा शिविर में नि:शुल्क परामर्श दिया गया साथ ही चिकित्सा शिविर में आए 335 रोगियों को दवाइयां व चश्में नि:शुल्क प्रदान किए गए। ज्ञात रहे वह बुगाला गांव पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा की जन्म स्थली है। इस अवसर पर समिति प्रधान भंवर सिंह शेखावत,सचिव प्रशांत शर्मा,बुगाला सरपंच तुलसी राम पूनिया,आत्माराम शर्मा,संत कुमार टेलर,मुरलीधर गुप्ता उपस्थित रहे।बावलिया बाबा समिति सचिव प्रशांत शर्मा ने बताया कि आज रात्रि बाबा की पुण्यतिथि पर बावलिया बाबा का दरबार सजाया जाएगा और रात भर भक्तिरस की गंगा बहेगी जिसमें सुनील बेदी महेंद्रगढ़,अनिल नागौरी,हंसा जयपुरी द्वारा बाबा का सुंदर शब्दों में गुणगान होगा।वहीं अलवर की प्रसिद्ध नृत्य नाटिका पार्टी मोनू एंड पार्टी मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति देंगे। सुबह महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।
बावलिया बाबा सेवा समिति द्वारा आयोजित शिविर में 335 रोगी लाभान्वित-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी
