तालचेर फर्टीलाइज़र्स लिमिटेड ने कोयला गैसीकरण आधारित यूरिया परियोजना का किया सफल वित्तीय समापन-आँचलिक ख़बरें-राजेश शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 07 01 at 2.49.44 PM

नई दिल्ली (राजेश शर्मा)- गेल (इंडिया) लिमिटेड, राष्ट्रीय कैमिकल्स एण्ड फर्टीलाइज़र्स लिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड एवं फर्टीलाइज़र्स कोरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के संयुक्त उद्यम तालचेर फर्टीलाइज़र्स लिमिटेड (टीएफएल) ने उड़ीसा के अंगुल ज़िले में तालचेर स्थित अपनी विशाल कोयला गैसीकरण आधारित यूरिया परियोजना का सफल वित्तीय समान किया। आज यहां जानकारी देते हुए टीएफएल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सच्चिदानंद यादव ने बताया कि टीएफएल की ओर से मैसर्स एसबीआईकैप्स द्वारा संचालित बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के बाद स्टैट बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व में ऋणदाताओं का एक संघ परियोजना के लिए फाइनैंसर्स के रूप में उभरा है। ऋणदाता संघ के अन्य सदस्यों में पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडिया बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज़ बैंक, एक्ज़िम बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और केनेरा बैंक शामिल हैं।
सरकार द्वारा टीएफएल को अनुमानित रु 13,277 करोड़ की लागत पर 12.7 लाख मीट्रिक टन सालाना इन्सटॉल्ड क्षमता वाले कोयला गैसीकरण आधारित नए ग्रीनफील्ड यूरिया प्लांट की स्थापना द्वारा एफसीआईएल के तत्कालीन तालचेर प्लांट के पुनरूत्थान का उत्तरदायित्व दिया गया है।
इस सुविधा के तहत टीएफएल द्वारा कुल रु 9560 करोड़ का ऋण सुरक्षित किया गया और शेष राशि के लिए वित्तपोषण इक्विटी के रूप में इसके प्रोमोटर्स द्वारा किया जाएगा।
अप्रैल 2021 में कोयला गैसीकरण रूट के ज़रिए यूरिया के उत्पादन के लिए एक्सक्लुज़िस सब्सिडी पॉलिसी को अनुमोदन मिलने के बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सीसीईए के द्वारा इस ऋण को सुरक्षित किया गया था।

Share This Article
Leave a Comment