उज्जैन की निलंबित जेल सुपरिटेंडेंट उषा राज का नया ‘कारनामा, जेल जाने के पहले इंदौर में बुक की थी लाखों की लग्जरी कार

News Desk
1 Min Read

मनीष गर्ग खबर उज्जैन

उज्जैन की केंद्रीय जैल भैरवगढ़ में हुए 15 करोड़ के जीपीएफ घोटाले की आरोपी जेल सुप्रीडेंट उषा राज के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जेल में बंद मैडम के लॉकर से जहां चार करोड का 3.7 किलो सोना मिल चुका है, वहीं मैडम ने अपने काले धन से एक शानदार लग्जरी कार खरीदने की तैयारी कर ली थी। मैडम की यह कार थी लिमोजन प्लस व्हाइट कलर। इसकी कीमत 44 लाख रुपए है। मैडम ने कार के लिए एडवांस एक लाख डिपॉजिट भी कर दिया। मैडम कार जल्द लेना चाह रही थी, लेकिन थर्ड पार्टी के नाम पर बैंक लोन होने में देरी हो रही थी, क्योंकि एकदम कैश में कार खरीदते तो आयकर रिटर्न में दिख जाता, इसके चलते मामला उलझ जाता। इसलिए दिखाने के लिए डाउनपेमेंट एक लाख किया औरअन्य के नाम से बैंक लोन के लिए प्रोसेस शुरू कर दी,जिसमें देरी हो रही थी, इसलिए कार नहीं उठा सकी। इसी बीच यह घोटाला सामने आ गया। और मैडम जेल चली गयी।

Share This Article
Leave a Comment