चाकू लगाकर लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पांडेय

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 128

 

उमरियापान देशी शराब दुकान में चाकू अड़ाकर लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,न्यायालय ने भेजा जेल.

उमरियापान में संचालित देशी शराब दुकान में
चाकू अड़ाकर दुकानदार से लूट करने वाले तीन आरोपियों को डूंडी गांव में शनिवार देररात पुलिस ने दबोच लिया है।पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है, जहाँ से तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया।कार्रवाई के दौरान उमरियापान और स्लीमनाबाद पुलिस शामिल रही।

थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि जबलपुर जिले के अधारताल थाना अंतर्गत संजयनगर(भड़पुरा)निवासी सोनू उर्फ चूहा उर्फ सूरज ठाकुर(18),राहुल उर्फ तेजाब ठाकुर (18) और चेतन दुबे (21)तीनों युवक शनिवार शाम को काले रंग की स्कूटी से उमरियापान में संचालित देशी शराब दुकान पहुँचे।युवक दुकान के अंदर घुसे, दुकानदार को चाकू अड़ाकर 35 सौ रुपये लूटकर तीनों फरार हो गए।देररात को पुलिस ने थाना क्षेत्र के डूडी गांव में चंडी घूमते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने स्कूटी वाहन सहित लूट में प्रयुक्त चाकू के साथ तीन हजार रुपये भी जब्त किया। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक आदतन अपराधी है।

Share This Article
Leave a Comment