घरेलू झगड़े के कारण पति ने पत्नी को दिन दहाड़े उतारा मौत के घाट-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
2 Min Read
sddefault 38

बरेली के नवाबगंज तहसील के गांव यासीन नगर में केला डांडी के रहने वाले सरफुदीन पुत्र बसरुद्दीन ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी नफीसन को घरेलू विवाद के कारण धार दार बनके से हमला कर मौत के घाट उतारा जिस घर में रहते थे बह घर मृतिका नफीसं के नाम था पति का किसी दूसरी महिला के साथ नाजायज संबंध होने के कारण आय दिन पत्नी से झगड़ा होता रहता था झगड़ा होने के कारण एक माह पहले मृतक पत्नी अपने पति के खिलाफ नवाबगंज थाने में तहरीर भी दी आज लगभग शाम चार बजे हाथ में बांका लेकर घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन डर की वजह से मृतिका ने दरवाजा नहीं खोला तब हत्यारे पति ने घर का दरवाजा तोड़ दिया और घर में घुस गया घर में घुसते ही पत्नी को मारने पीटने लगा हाथ में बांका होने के कारण पत्नी घर छोड़ कर भागी पीछे से आरोपी पति भी भागा और घर के पास में ही जाकर पकड़ लिया और आरोपी ने पहले सिर में एक मोटे डंडे से वार किया उसके बाद हाथ में बांका लेकर गर्दन पर वार कर दिया जिससे एक ही बार में पत्नी मौत के घाट उतर गई किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी घटना की खबर सुनकर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह सहित चौकी इंचार्ज नवाबगंज सुपेंदर सिंह ,दरोगा गजेंद्र सिंह ,दरोगा सोनू सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर जा पहुंचा पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद कोई बिसैला पदार्थ खा लिया पुलिस आरोपी पति को सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया हालत गंभीर देख बरेली रैफर कर दिया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है

 

Share This Article
Leave a Comment