बरेली के नवाबगंज तहसील के गांव यासीन नगर में केला डांडी के रहने वाले सरफुदीन पुत्र बसरुद्दीन ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी नफीसन को घरेलू विवाद के कारण धार दार बनके से हमला कर मौत के घाट उतारा जिस घर में रहते थे बह घर मृतिका नफीसं के नाम था पति का किसी दूसरी महिला के साथ नाजायज संबंध होने के कारण आय दिन पत्नी से झगड़ा होता रहता था झगड़ा होने के कारण एक माह पहले मृतक पत्नी अपने पति के खिलाफ नवाबगंज थाने में तहरीर भी दी आज लगभग शाम चार बजे हाथ में बांका लेकर घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन डर की वजह से मृतिका ने दरवाजा नहीं खोला तब हत्यारे पति ने घर का दरवाजा तोड़ दिया और घर में घुस गया घर में घुसते ही पत्नी को मारने पीटने लगा हाथ में बांका होने के कारण पत्नी घर छोड़ कर भागी पीछे से आरोपी पति भी भागा और घर के पास में ही जाकर पकड़ लिया और आरोपी ने पहले सिर में एक मोटे डंडे से वार किया उसके बाद हाथ में बांका लेकर गर्दन पर वार कर दिया जिससे एक ही बार में पत्नी मौत के घाट उतर गई किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी घटना की खबर सुनकर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह सहित चौकी इंचार्ज नवाबगंज सुपेंदर सिंह ,दरोगा गजेंद्र सिंह ,दरोगा सोनू सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर जा पहुंचा पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद कोई बिसैला पदार्थ खा लिया पुलिस आरोपी पति को सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया हालत गंभीर देख बरेली रैफर कर दिया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है