अधिकारीगण अपने निर्धारित लक्ष्यों को गुणवत्तापूर्ण समय से पूर्ण करें तथा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाना सुनिश्चित करें।
सुल्तानपुर:- प्रमुख सचिव, महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार, उ0प्र0 शासन एवं नोडल अधिकारी वी0 हेकाली झिंमोमी ने जनपद भ्रमण कर जनपद के महत्वपूर्ण विकास प्राथमिकता एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के घोषणाओं से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार के पूर्वान्ह में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित समबन्धित अधिकारियों के साथ करते हुए शासन द्वारा संचालित अपने-अपने विभाग की निर्माण कार्यों/योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को मानक के अनुरूप समय से पूर्ण किये जायें एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। प्रमुख सचिव, महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार, उ0प्र0 शासन एवं नोडल अधिकारी ने समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए टीकाकरण, दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई, सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने शौंचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए पाया कि 979 ग्राम पंचायतों में कार्य प्रगति पर है तथा 886 निर्मित हो चुका है। उन्होंने समीक्षा बैठक में पाया कि राजस्व वादों, चकबन्दी वादों के निस्तारण 80 प्रतिशत हो गया है, आपदा से सम्बन्धित प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है, अवैध खनन के कुल 07 प्रकरण प्रकाश में पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये गये। बैठक में शारदा सहायक नहरों की सफाई रवी मौसम से पूर्व कराये जाने के निर्देश दिया। उन्होंने जनपद में नयी सड़कों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए पाया कि कार्य प्रगति पर है, 15 पूर्ण हो गये हैं तथा 07 सड़कों पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसी प्रकार सुदृढ़ीकरण कार्य में 09 पूर्ण हो चुके हैं और 08 काम चल रहा है तथा सड़क चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद में 05 सेतु का निर्माण हो रहा है। समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रगति की जानकारी सम्बन्धित अधिकारी द्वारा दी गयी। इसी प्रकार गोवंश संरक्षित कार्यक्रम में समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि 95 प्रतिशत गोवंश संरक्षित हैं तथा गोवंशों का 75 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है और जियो टैगिंग हो रहा है। उन्होंने समीक्षा बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री शहरी आवास में निर्धारित लक्ष्य 594 तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में शतप्रतिशत निर्धारित लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन में 43.48 प्रतिशत प्रगति है। इसमें 75 प्रतिशत जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा। मनरेगा में लक्ष्य से अधिक प्रगति है और महिलाओं का पार्टीसिपेट 50 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री सड़क योजना की प्रगति की जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से नोडल अधिकारी द्वारा लेने के पश्चात प्रगति लाने के निर्देश दिये, वहीं मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रगति 82.4 प्रतिशत है। शासन द्वारा 1064 का लक्ष्य निर्धारित है, जो इसी वर्ष पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने जनपद में कायाकल्प योजना की समीक्षा करते हुए पाया कि पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केन्द्र 93.8 प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने बैठक में विद्युत बकाया की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि विद्युत बकाया की धनराशि की वसूली सम्बन्धित से की जाय और सेड्यूल के अनुसार ाहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतापूर्ति निर्वाध रूप से सुनिश्चित किया जाय। नोडल अधिकारी द्वारा जनपद में अमृत योजना की समीक्षा करते हुए पाया कि 01 कार्य पूर्ण हो चुका है तथ 01 पर काम चल रहा है। उन्होंने जनपद में पानी टंकी निर्माण योजना की समीक्षा करते हुए पाया कि इस वर्ष 03 पूर्ण हो चुके हैं तथा 01 पर काम चल रहा है। उन्होंने मत्स्य पालन की योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि अधिक से अधिक मछुहारों को मत्स्य पालन की योजनाओं से लाभांवित किया जाय। उन्होंने जनपद में दुग्ध समितियों के गठन की समीक्षा करते हुए पाया कि 75 प्रतिशत गठन हो चुका है। उन्होंने न्यायालय में लंबित मुकदमों की समीक्षा करते हुए पाया कि 430 मुकदमें लंबित है, जिस पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि शतप्रतिशत मुकदमों का निस्तारण यथाशीघ्र कराया जाय। नोडल अधिकारी ने जनपद में कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति की जानकारी सीएमओ से प्राप्त करते हुए पाया कि 4,6,0171 व्यक्तयों का टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने वैक्सीनेशन पर विशेष जोर देते हुए निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान दिये जायें तथा कोविड-19 के तृतीय चरण की तैयारी कर ली जाय। उन्होंने जनपद में अन्य निर्माण कार्यो सहित विकास कार्यों पर विशेष जोर देते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य का इंतजार न करें, बल्कि सभी सम्बन्धित अधिकारी विशेष ध्यान देकर अपने लक्ष्य को पूर्ण कर मुझे परिणाम दें। बैठक में जिलाधिकारी श्री गुप्ता द्वारा प्रमुख सचिव, महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार, उ0प्र0 शासन एवं नोडल अधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में दिये गये सभी निर्देशों का सम्बन्धित अधिकारियों से पालन कराते हुए अगली बार जनपद भ्रमण पर परिणाम देने का आश्वासन दिया तथा उन्हें धन्यवाद भी ज्ञापित किया। बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल ने किया।
इस अवसर पर:- पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार सहित सभी सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।