ऐतिहासिक किला विजयराघवगढ़ में देशभक्ति कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 25 at 9.59.21 AM 1

 

विजयराघवगढ़ विधायक संजय, सत्येंद्र पाठक ने कवियों का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया

जिला कटनी – आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत विजयराघवगढ़ के ऐतिहासिक किला परिसर में आयोजित तीन दिवसीय विजयराघवगढ़ महोत्सव के द्वितीय दिवस बुधवार को देश भक्ति के ओतप्रोत कवि सम्मेलन आयोजन हुआ। जिसमें देश के अलग-अलग शहरों से आए कवियों ने मंच से कविता पाठ किया। कार्यक्रम में विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने कवियों का शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। विधायक श्री पाठक ने कहा कि वर्तमान के साथ भावी पीढ़ी को देश के वीर शहीदों की वीरगाथाएं बताने की जरूरत है कि कैसे अग्रेजों से भारत की गुलामी को आजाद करने के लिए वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया। इसमें भारत के स्वराष्ट्र प्रेम, स्वाधीनता, स्वाभिमान, पराक्रम और त्याग का प्रतीक हमारे विजयराघवगढ़ के राजा सरयू प्रसाद ने युद्ध में अंग्रेजों को तीन बार हराया पर अंग्रेजों ने धोखे से उनको हरा दिया लेकिन राजा सरयू प्रसाद जी ने अपनी अंतिम सांसों तक अंग्रेजों से मुकाबला किया। विधायक श्री पाठक ने विजयराघवगढ़ की जनता की ओर से राजा सरयू प्रसाद के बलिदान को याद रखने अपनी घोषणानुसार महोत्सव आयोजित कराने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारे सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी इस आयोजन को भव्यता दिलाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं।WhatsApp Image 2022 02 25 at 9.59.21 AM
कवि सम्मेलन कार्यक्रम में सुनील समैया बीना, प्रो.यशपाल यश फिरोजाबाद,लक्ष्मण नेपाली मुंबई, किरण गोंदिया ,नरेन्द्र अटल महेश्वर, डॉ. अखिल आनंद रीवा, अपूर्वा चतुर्वेदी, अमित शुक्ला, प्रियंका मिश्रा विजयराघवगढ़, अजय त्रिपाठी विजयराघवगढ़ आदि कवियों ने मंच से कविता पाठ किया। इस दौरान जनपद के अध्यक्ष गंगाराम चौधरी, नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष राकेश गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई, तहसीलदार राजेश कौसिक, सीएमओ पूजा बुनकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment