बारिश के तुरन्त बाद शहर की स्तिथि का जायजा लिया जिला कलक्टर ने

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 6

संजय सोनी-झुंझुनू जिला कलेक्टर रवि जैन ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर हुई वर्षा के पश्चात सांयकाल शहर की व्यवस्थाएं देखी। जिला कलेक्टर ने शहर के मुख्य बाजार रोड नं. 01, गांधी चौक, नेहरू बाजार, पुराना बस स्टैण्ड, इत्यादि स्थानों पर यातायात, साफ-सफाई, शहर में चल रहे सीवरेज एवं पेयजल लाईनों के कार्य के पश्चात सडकों की स्थिति देखी। भ्रमण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश मीणा, आयुक्त नगर परिषद अनिता खीचड़, थानाधिकारी कोतवाली तथा यातायात प्रभारी साथ रहे। जिला कलेक्टर ने नेहरू बाजार में यातायात व्यवस्था देखी तथा यातायात प्रभारी को दुपहिया वाहनों को नेहरू बाजार में पार्क नहीं होने देने के निर्देश दिये। नेहरू बाजार तथा शहीदान चौक तक टूटी हुई रोड के लिए एल एण्ड टी कंपनी तथा आरयूआईडीपी अधिकारियों को मौके पर ही बुलाकर तत्काल रोड सही करने हेतु निर्देषित किया गया। जिला कलेक्टर ने दुपहिया वाहनों की पार्किंग हेतु गांधी चौक स्थित रामलीला मैदान का निरीक्षण कर पार्किंग स्थल पर कुछ स्थानों पर रैम्प बनाने हेतु आयुक्त को निर्देश दिए । पुराने राजकीय जनाना चिकित्सालय के कैम्पस के पास उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में खाली पडे स्थान में वाहनों की पार्किंग के लिए आयुक्त नगर परिषद को निर्देशित किया । इसी प्रकार गांधी चौक स्थित पुलिस गुमटी तथा जीर्ण-शीर्ण पड़े शौचालय को तोडने के निर्देश दिये। उन्होंने पुराने बस स्टैण्ड पर कोतवाली के पास एल एण्ड टी द्वारा किये गये कार्यो को भी जायजा लिया।

Share This Article
Leave a comment