चित्रकूट-हिन्दू व मुस्लिम भाइयों ने मनाया सौहार्दपूर्ण मुहर्रम का त्योहार-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 66

यूपी के चित्रकूट जिले के मऊ कस्बे में सर्वप्रथम मऊ में रामलीला मैदान के मस्जिद के पास से ताज़िए को मुसलमान भाई द्वारा उठाकर बाजार होकर चल पड़ा मुहर्रम का तजिया जुलूस बच्चे व जवान बड़े बड़े ढोल के साथ । फिर उसके बाद ४ बच्चे हुसैन साहब कि सिनाख्ट रंगबिरंगे हाथ में लेकर नाच रहे थे बीच में औरतें छोटे बच्चे व मस्जिद नुमा तजिया मन को मोह रहे थे। बाजार से निकलते समय मुहर्रम का जुलूस सब के मन को मोहते हुए आगे बढ़ता जा रहा था।मऊ कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाठक मुहर्रम से पहले ही मऊ थाने में तजिया कमेटी संबंधित गांव के हिन्दू व मुसलमान को बुलाकर पीस कमेटी करके उनके मुहररम मनाने की दशा व दिशा पहले से ही इस्थापित कर दी थी।मऊ कोतवाल ने बल्हौरा ग्राम पंचायत ज्यादा संवेदनशील होने के कारण si केसरी यादव si बैजनाथ सिंह व का. शिवम् मिश्रा व रिकुर्ट वहां भेजा।व खंदेहा ग्राम में भी si मऊ दयालदास व का. दिनेश यादव की सुरक्षा में मुहर्रम मनाया गया।और ग्राम रेडी भूसाओली में si संतराम मौर्य मेसुरक्षा प्रदान किया । सखौहा ग्राम भी सुरक्षा की इसके साथ राधा मवई में si राधेश्याम का. अंकित सिंह के साथ सुरक्षा प्रदान की ।और हटवा में si गुलाब चंद्र के साथ अनुज वर्मा के साथ सुरक्षा की।बैंबुरी ग्राम में si आलोक कुमार सिंह का. अमित चौरसिया व रावत ने सुरक्षा की । बॅम्बुरी प्रधान श्री बरम प्रकाश अच्छी नीति व नियत वाले है उनके गांव में दोनों समुदाय ने मिलकर मुहर्रम मनाया। मऊ कस्बा में तजिया जैसे ही आगे बढ़ा दोनों समुदाय के लोग तरह तरह के पकवान पैक कर जुलूस के लोगो को बाट ते रहे ।अधिक उमश होने के कारण लोगों ने पानी व सर्बत की भी व्यवस्था की।जुलूस के पीछे मऊ थाना के ssi श्री विवेक प्रताप सिंह का. अंकित तिवारी requirt के साथ चल रहे थे और आगे एसआई राधा कृष्ण तिवारी व सिपाही तजिया की सुरक्षा में चल रहे थे। दूर दूर से लोग देखने के लिए आए।मऊ ग्राम प्रधान पति व युवा बीजेपी नेता अमित द्विवेदी के साथ मऊ कस्बे के बहुत से हिन्दू भाई ढोल बजाकर प्रेम व सौहार्द का उदाहरण एक साथ मुहर्रम मना कर दिया।मऊ कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाठक अपने ड्राइवर व सिपाही जितेंद्र कुमार बिंद राजिश कुमार व महिला सिपाही सीमा यादव व शिल्पा पांडेय के साथ संपूर्ण थाना क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।
चित्रकूट उत्तर प्रदेश से प्रमोद कुमार मिश्रा की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना यूट्यूब चॅनेल आंचलिक खबरे अपनों की खबर आप तक

Share This Article
Leave a comment