हमीरपुर-ग्रामीणों ने प्रधान और सचिव पर लगाये गम्भीर आरोप-आंचलिक ख़बरें-सुरेश कुमार श्रीवास

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 97

पूरा मामला हमीरपुर जिले के गोहाण्ड विकासखण्ड अन्तर्गत आने वाले गाँव रिगवारा खुर्द क़ा है जहाँ पर ग्रामीणों ने बताया कि उनके गाँव के पास बनी पुल जो की मुख्य सड़क की ओर जाता है उस पुल से पूरे गाँव क़ा आना जाना होता है .जहाँ पर प्रधान और सचिव ने कागजों मेँ पुलिया क़ो पूरा कम्पलीट दिखा दिया गया है और जबकि मौके पर देखने पर अभी पूरा काम नही हुआ है .ग्रामीणों ने बताया की उन्होने पुल की शिकायत आई.जी.आर.एस पोर्टल पर डाली थी जिसकी आख्या मेँ विभागीय अधिकारियों ने पुल क़ो कम्पलीट दिखाया गया है .और उन्होने बताया कि पुल के दोनो तरफ थोड़ी सी सिर्फ मिट्टी डलवा दी गयी है .वो भी बारिश होने के बाद वहां पैदल निकलना भी मुश्किल हों जाता है .वाहन तो किसी हाल मेँ नही निकल सकते .अगर कोई मरीज बीमार हों जाता है तो गाँव के उस पुल से चार पहिया वाहन किसी भी हाल मेँ नही निकल सकता है .उसके लिऐ उन्हे 3 किलोमीटर दूर पास के गाँव रिगवारा कलां से होकर जाना पड़ता है .स्कूली बच्चे जो की साइकिल से पढ़ने जाते है तो बरसात होने के बाद उनकी साइकिल निकलना मुश्किल हों जाता है .उस पुल पर चढ़ते वक्त लोगो मेँ डर क़ा एहसास होता रहता है .अब

*सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर जब पूरा कार्य नही हुआ था तो अधिकारियों ने क्यूँ दिखा दिया ग्रामीणों द्वारा की गयी शिकायत की जांच आख्या मेँ कम्पलीट*

*आखिर क्यूँ बना रखा है अधिकारियों ने जनसुनवाई पोर्टल क़ा मजाक*

Share This Article
Leave a comment