खानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के नेहरू युवा केंद्र के एन०वाई०वी० को बिहार श्री रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 06 11 at 7.47.59 PM

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/खानपुर:- जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के नत्थूद्वार गांव निवासी स्वर्गीय चंद्र भूषण झा के पुत्र एवं नेहरू युवा केंद्र के एन वाई वी त्रिपुरारी कुमार झा को बिहार श्री रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान पत्र सह प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र देकर पदमश्री डॉ सीपी ठाकुर सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के हाथों पटना के शकुंतला के सभागार में दिया गया। वंदे मातरम ज्ञान निधि संस्थान के द्वारा, हर विद्याओं में बिहार का गौरव बढ़ाने वाले विभूतियों को यह अवार्ड दिया गया। त्रिपुरारी कुमार झा ने बताया कि इसका श्रेय मेरे पूज्य पिता श्री को जाता है, मैं मध्यमवर्गीय परिवार से आता हूं फिर भी कभी हार नहीं माना, समाज सेवा विगत 3 वर्षों से करते आ रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा तन मन और धन से। इस खुशी के मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक नरेंद्र राय, केशब कुणाल, उमेश प्रसाद, संजय कुमार बब्लु, थाना अध्यक्ष राजीव लाल पंडित, एसआई अर्जुन सिंह, अंगार थानाध्यक्ष मोहम्मद अवताफ, जिला परिषद स्वर्णिमा सिंह, प्रियंका कुमारी, बिओ त्रिलोकी ठाकुर, बीईओ अनिल ठाकुर, प्रमुख अर्चना कुमारी, आदि ने बधाई देते हुए कहा कि श्री झा यूं ही आगे बढ़ते रहें समाज सेवा के क्षेत्र में ताकि लोग जागरूक हो सके समाज सेवा के लिए। त्रिपुरारी झा को 5 दिसंबर 2018 को निजी होटल पटना में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे व महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा के हाथों द अचीवर्स अवार्ड समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है। वहीँ अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान सह भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका के प्रतिनिधिमंडल, नेपाल के राज्यपाल रत्नेश्वर लाल कायस्थ, नेपाल के सांसद रामाशीष यादव के हाथो मिला। जनकपुर धाम में 18 मार्च 2019 को पटना के कालिदास रंगशाला सभागार में बिहार विभूति अवार्ड पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर, पूर्व कुलपति डॉक्टर अमरनाथ सिन्हा, विधायक संजीव चौरसिया, बिहार नागरिक परिषद के पूर्व अध्यक्ष छोटू सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर विनोद शर्मा के हाथों दिया गया। आशा सेवा संस्थान के द्वारा नगर भवन समस्तीपुर में 17/05/2019 को एचीवर्स एवार्ड राष्ट्रपति से सम्मानित कुमर सौरभ दिल्ली महिला आयोग की सदस्य ज्योति माला, नगर परिषद चेयरमैन तारकेश्वर गुप्ता के हाथों दिया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी लोगों ने बधाइयां दी।

Share This Article
Leave a comment