किसान कल्याण महाकुंभ के तहत मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत जिला अलीराजपुर के 14083 किसान लाभान्वित

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 13 at 61555 PM

राजेंद्र राठौर
.
म.प्र.शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की किसान हितैषी योजनाओ के तहत दि. 13-06-2023 को राजगढ़ से प्रधानमंत्री फसल बीमा तथा किसान सम्मान निधि के साथ साथ मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत जिला अलीराजपुर के 14083 लाभान्वित किसानों का 16.82 करोड़ की राशि एक click से आंतरित हुई।
जिले का मुख्य कार्यक्रम सुरेन्द्र उधान अलीराजपुर मे आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागरसिंह चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी, संतोष मकू परवाल जिला अध्यक्ष बीजेपी, मोटू शाह, तथा जिले के प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी थे।WhatsApp Image 2023 06 13 at 61556 PM
सभी अतिथियों का स्वागत डी.डी.ए. एस.एस.चौहान, सोलंकी, राठौड़, जे एस भाभर, वाघे, दिली वाणी, देवेन्द्र पाठक, भिंडे द्धारा किया गया।कार्यक्रम मे क्षेत्र के लगभग 600-700 किसान समिति बोरखड व अलीराजपुर के उपस्थित थे। पात्र किसानों को प्रमाण पत्र वितरित हुए तथा डिफॉल्टर से मुक्त हुए किसानों को परमिट पर खाद बीज वितरण भी किया गया।
मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री चौहान द्धारा अपने उदबोधन मे किसानों को जन हितैषी योजना ओ के लाभ लेने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री चौहान द्धारा बताया गया कि समितियों मे जाकर प्रमाण पत्र प्राप्त करें व खाद बीज प्राप्त करें व समय पर ऋण जमा करें तथा ओर कोई योजना के आवेदन से छुट गया हो तो समिति में जाकर आवेदन करें।
मा.शिवराज सिंह ने किसानों को ब्याज माफी का तौहफा दिया है, किसानों की समस्याओ को देखते हुए बहुत अच्छी योजना लाऐ है।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण जी.एल. सोलंकी सहायक आयुक्त सहकारिता तथा आभार राजेश राठौड़ नोडल अधिकारी जिला सहकारी बैंक अलीराजपुर द्धारा माना गया।

Share This Article
Leave a Comment