राजेंद्र राठौर
झाबुआ 22 अप्रैल, 2023। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के द्वारा 21 अप्रैल को समस्त विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के समस्त विधान सभा क्षेत्र में आयोग द्वारा मतदाता के द्वार कार्यक्रम अंतर्गत निम्नानुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था।
उसी तारतम्य में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 194 थान्दला में तरूण जैन अनुविभागीय एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी थान्दला की अध्यक्षता में कार्यरत प्रत्येक मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ. एवं बी.एल.ओ. सुपरवाईजर की संयुक्त बैठक का आयोजन किया जाकर आयोग द्वारा निर्देशित बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा कर कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश एवं रूपरेखा बनाई जा कर कार्यवाही की गई। जिसमे निर्वाचन नामावली में दर्ज समस्त मतदाताओं के सरनेम (उपनाम) जोड़ने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने, निर्वाचन नामावली में मतदाओं के सही व स्पष्ट फोटो गुणवता युक्त हो पर चर्चा कर उन्हें सही करने हेतु कार्यवाही करने, 18 वर्ष की आयु पुर्ण करने वाले समस्त पात्र मतदाताओं के नाम नामावली में जोड़ने, निर्वाचन नामावली में मृत मतदाता के नाम निरसन की कार्यवाही करने, स्थाई रूप से स्थानानंतरण मतदाताओं के नाम हटाना दौहरी प्रविष्टी वाले मतदाताओं के निराकरण पर चर्चा कर निराकरण की कार्यवाही करने, BLO APP पर कार्य करने की प्रक्रिया पर चर्चा की जाकर BLO APP को समय-समय पर अपडेट किये जाने हेतु एवं DSE एवं PSE त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।