रिपोर्टर.. दीपक विश्वकर्मा
पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में ग्राम पंचायत सचिवों की एक सूत्री मांगों को लेकर काम बंद कलम बंद हड़ताल अनिश्चितकालीन जारी है. वही शासकीय करण को लेकर जहां सचिव हर पल लड़ाई लड़ने के लिए अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे हुए हैं, वही अभी तक वर्तमान सरकार सचिव की मांग पर गंभीर नहीं दिखाई दे रही है.
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश में ग्राम पंचायत सचिवों कि 1 सूत्री मांग शासकीय कारण को लेकर पूरे प्रदेश में काम बंद कलम बंद हड़ताल चल रहा है. वही आज नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरे प्रदेश में सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन, सचिवों के द्वारा किया गया. इसी क्रम में जिला एमसीबी के अंतर्गत आने वाले खड़गवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चंवारीडाढ़ मां महामाया मंदिर में 2 दर्जन से अधिक सचिवों ले छत्तीसगढ़ के सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष, तुलसी साहू के साथ सद्बुद्धि यज्ञ किया. और कहा कि, जब तक छत्तीसगढ़ वर्तमान सरकार हमारी एक सूत्री मांग शासकीय करण को मान नहीं लेती, तब तक हम अनिश्चित काल काम बंद कलम बंद हड़ताल पर बैठे रहेंगे. अब देखने वाली बात होगी कि, छत्तीसगढ़ सरकार सचिवों के इस मांग पर किस प्रकार के निर्णय लेती है, यह तो समय ही बताएगा.