उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा राज्य में स्थित शासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के दौरान हाई स्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित 54 लाख से अधिक छात्र व छत्राओं के परीक्षाफल की घोषणा मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 को कर दी गई है। सभी छात्र अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in और रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
प्रतिशत के लिए इस फॉर्मूले का हुआ इस्तेमाल
यूपी बोर्ड रिजल्ट का प्रतिशत जानने के लिए छात्रों को यूपी बोर्ड परीक्षा के सभी विषयों में से जितने अंक मिले हैं, तो उसे कुल अंकों से विभाजित करना होगा और फिर 100 से गुणा करना होगा। फॉर्मूले को ऐसे समझें – {(प्राप्तांक / कुल अंक) × 100}।
बताते चलें कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में हजारों परीक्षार्थियों ने अपना हुनर दिखाया. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों व कस्बों के छात्रों ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया. आँचलिक ख़बरें ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के चुनिंदा होनहार छात्रों की सूची तैयार की है. पढ़िए इस बार यूपी बोर्ड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों के बारे में.
गौतमबुद्धनगर(नोएडा) में हाईस्कूल में इकरा ने जिले में टॉप किया
गौतमबुद्धनगर(नोएडा) जनपद स्तर पर हाईस्कूल में नोएडा के बीआर पब्लिक इंटर कॉलेज पृथला खंजरपुर की इकरा ने 96.17 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। इंटरमीडिएट में वैदिक कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा प्रिया ने 92.40 अंक हासिल कर जनपद में टॉप किया है।
मुरादाबाद की प्रगति पांडे ने हाईस्कूल में यूपी में हासिल किया 9वां स्थान
यूपी की कक्षा 10 की मेरिट में नौवां स्थान पाने वाली प्रगति पांडे पेचीदा सवालों को हल करने की शौकीन हैं। वह अपने शौक को करिअर बनाना चाहती हैं। फिलहाल गणित व अन्य विषयों की गुत्थी सुलझाने वाली प्रगति सीआईडी अधिकारी बनकर क्राइम के केस सुलझाना चाहती हैं।
अलीगढ़ में इंटर में रितु शर्मा ने यूपी में हासिल किया सातवां स्थान
अलीगढ़ में इंटरमीडिएट में श्री विष्णुदत्त शर्मा इंटर कॉलेज, इगलास की रितु शर्मा ने 96.20 प्रतिशत अंक पाकर यूपी में सातवां स्थान और आदर्श बाबू इंटर कॉलेज, कमंडलपुर के अजय कुमार ने 95.60 अंक पाकर यूपी में 10वां स्थान हासिल किया है। हाथरस में इंटर के धर्मेंद्र कुमार और मधु यूपी की टॉप 10 लिस्ट में 6वें नंबर पर हैं। श्री मोहनलाल आदर्श इंटर कॉलेज सलेमपुर रोड, सादाबाद, हाथरस की अलकरीश ने 95.60 अंक पाकर प्रदेश में 10वां स्थान प्राप्त किया है।
वाराणसी में हाईस्कूल में नमन गुप्ता ने जिले में टॉप किया
उत्तर प्रदेश हाईस्कूल परीक्षाओं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित हो गया है। जनपद वाराणसी में रामनगर के रहने वाले नमन गुप्ता ने टॉप किया है। श्रीमती प्यारी देवी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले नमन गुप्ता ने हाईस्कूल में कुल 600 नंबरों में से 585 नंबर प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया है। नमन गुप्ता ने 97.50 प्रतिशत नंबर हासिल कर प्रदेश में वाराणसी जनपद का नाम रोशन किया है। नमन ने बताया हमको बहुत खुशी है। साइंस पढ़ना अच्छा लगता हैं। आईएएस बनना चाहते हैं देश की सेवा करना चाहते हैं। रामनगर में कोचिंग भी करते थे। नमन यूट्यूब से भी पढ़ाई करते थे।
बदायूं में इंटर 77.11, हाईस्कूल 89.97 परसेंट
बदायूं जिले में इंटर का रिजल्ट 77.11 प्रतिशत और हाई स्कूल का रिजल्ट 89.97 प्रतिशत रहा। इंटर की छात्राओं ने यूपी में अपने स्थान बनाया है। जिसमें शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कॉलेज की रोशनी सिंह और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिसौली की उन्नति शाक्य शामिल हैं। दोनों ने संयुक्त रूप से सातवां स्थान प्राप्त किया है।
मेरठ में इंटरमीडिएट में अनुभव शर्मा प्रदेश में सातवें और जिले के रहे टॉपर
मेरठ के छात्रों ने प्रदेश स्तर पर टॉप- 10 में जगह बनाई है। जिसमें इंटरमीडिएट के तीन छात्रों ने प्रदेश स्तर पर टॉप 10 में जगह बनाई है, इसमें केआर जनता इंटर कॉलेज सरूरपुर के अनुभव शर्मा 500 में 481 अंक प्राप्त कर 96.20 प्रतिशत के साथ प्रदेश में सातवां और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि जनता इंटर कॉलेज बना मसूरी के छात्र राजीव ने इंटरमीडिएट में 500 में से 480 अंक प्राप्त कर 96 प्रतिशत के साथ प्रदेश में आठवां और जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज मवाना की छात्रा अलीशा ने 500 में से 479 अंक प्राप्त कर 95.80 प्रतिशत के साथ प्रदेश में नौवां और जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है।
मथुरा के कृष्णा झा ने हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में हासिल की तीसरी रैंक
मथुरा जिले के छात्र कृष्णा झा ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में तीसरी रैंक हासिल की है। परखम के बीकेजीएस इंटर कॉलेज के प्रतिभाली छात्र कृष्णा ने कुल 600 अंकों में से 586 अंक प्राप्त कर तीसरी रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
बदायूं में इंटर 77.11,हाईस्कूल 89.97 परसेंट
बदायूं जिले में इंटर का रिजल्ट 77.11 प्रतिशत और हाई स्कूल का रिजल्ट 89.97 प्रतिशत रहा। इंटर की छात्राओं ने यूपी में अपने स्थान बनाया है। जिसमें शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कॉलेज की रोशनी सिंह और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिसौली की उन्नति शाक्य शामिल हैं। दोनों ने संयुक्त रूप से सातवां स्थान प्राप्त किया है।
हाईस्कूल में बरेली के क्षितिज का पांचवां स्थान
बरेली के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र क्षितिज सक्सेना ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 600 में से 584 अंक प्राप्त किए हैं। क्षितिज नाना के साथ रहकर पढ़ाई करते हैं। पिता एंबुलेंस में टेक्नीशियन का काम करते हैं।
पीलीभीत के सौरभ ने प्राप्त की दूसरी रैंक
पीलीभीत के बीसलपुर निवासी छात्र सौरभ गंगवार ने प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है। सौरभ ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में दूसरी रैंक प्राप्त की है। इन्होंने 500 में 486 अंक प्राप्त किए हैं। अनिल बाबू कश्यप, रिषभा प्रजापति, सौरव गंगवार ने छठी रैंक प्राप्त की है।