ऊर्जा मंत्री एके शर्मा पहुंचे विंध्याचल, मां विंध्यवासिनी के दरबार में टेका माथा

Anchal Sharma
2 Min Read
Untitled design 2026 01 10T130340.963

डिजिटल डेस्क  | आंचलिक खबरें

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा शनिवार को अचानक विंध्याचल धाम पहुंचे। उन्होंने मां विंध्यवासिनी देवी के दरबार में विधि-विधान से दर्शन-पूजन कर विश्व कल्याण और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

विधि-विधान से हुआ दर्शन-पूजन

मंदिर पहुंचने पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मां विंध्यवासिनी के चरणों में शीश नवाया। दर्शन-पूजन के दौरान मंत्रोच्चारण के साथ उनकी पूजा तीर्थ पुरोहित राज मिश्रा ने संपन्न कराई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धा और आस्था का माहौल देखने को मिला।

राष्ट्र और प्रदेश के विकास को बताया प्राथमिकता

दर्शन-पूजन के बाद मंत्री एके शर्मा ने बातचीत के दौरान कहा कि राष्ट्रहित और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के संकल्प के साथ सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में विकास और खुशहाली के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं, जिसकी झलक हर क्षेत्र में दिखाई दे रही है।

मंदिर परिसर में स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था पर जोर

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मां विंध्यवासिनी के दरबार में स्वच्छता, सफाई और प्रकाश व्यवस्था बेहतर बनी रहे, इसके लिए उनका निरंतर प्रयास रहा है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।

बिजली बिल एकमुश्त किस्त योजना का लाभ घर-घर तक

मंत्री एके शर्मा ने जानकारी दी कि विद्युत बिल भुगतान एकमुश्त किस्त योजना का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए विभागीय अधिकारी और कर्मचारी लगातार अभियान चला रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना से लाभान्वित हो सकें।

अधिकारी भी रहे मौजूद

इस अवसर पर जनपद मिर्जापुर-विंध्याचल के अधिशासी अधिकारी गोवा लाल और विद्युत विभाग के अवर अभियंता विनय सिंह भी मंत्री के साथ मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment