चित्रकूट के मऊ तहसील के महामति प्राणनाथ महाविद्यालय में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद मऊ चित्रकूट द्वारा सामाजिक समरसता गोष्ठी विप्र सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन. मुख्य संरक्षक व मुख्य वक्ता पंडित जुगल किशोर त्रिपाठी के तत्वाधान में हुआ.कार्यक्रम के संयोजक पंडित संदीप त्रिपाठी जिला प्रभारी अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद चित्रकूट ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित जुगल किशोर त्रिपाठी जी ने यह कहा कि ब्राह्मण समाज को आज देव और दानव का फर्क नहीं नजर आता है इसलिए अपने अस्तित्व को बचाने के लिए हमें समाज में रहने वाले ब्राह्मण को प्रेरित करते हैं और उनके बच्चों को अच्छा संस्कार देने की सलाह देते हैं जिससे भविष्य में ब्राह्मणों देवो भव का कथन असत्य ना दिखे मंच में आए मुख्य अतिथि पंडित सुंदरलाल सुमन जी पंडित हरि नारायण मिश्र पंडित सचिन चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष बांदा ब्राह्मण सभा पंडित बृज गोपाल त्रिपाठी जिलाध्यक्ष चित्रकूट पंडित विजय उपाध्याय भाजपा नेता पंडित रविशंकर तथा पंडित राकेश चंद्र शुक्ला वीडियो मऊ तथा भाजपा नेत्री ममता तिवारी तथा बहुत से आए सम्मानित ब्राह्मण समाज के बंधु हमारे सम्मेलन में शामिल हुए।