अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों से अच्छा व्यवहार करने का उपमुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

Aanchalik Khabre
2 Min Read
अस्पताल में मरीज

ब्रजेश पाठक ने स्वरूप रानी अस्पताल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की बात की

प्रयागराज । उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ब्रजेश पाठक अस्पताल में मरीज रविवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्वरूपरानी चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं एवं लोगों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।

उपमुख्यमंत्री ने स्वरूप रानी के ट्रामा सेंटर पहुंचकर वहां पर भर्ती मरीजों से बातचीत करते हुए उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली एवं उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में भर्ती होने वाले या ओपीडी में दिखाने के लिए आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए।

उपमुख्यमंत्री ने प्रधानाचार्य को स्वरूपरानी अस्पताल के परिसर में बरसात के कारण जो रास्ते एवं सड़के क्षतिग्रस्त तथा खराब हो गई हैं, उनको ठीक कराए जाने के लिए कहा है, जिससे कि अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने ट्रामा सेंटर में प्रथम तल पर निरीक्षण के दौरान वहां पर अतिरिक्त फैन व एग्जास्ट फैन लगाए जाने के लिए कहा है साथ ही उन्होंने अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके तीमारदारों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए कहा है।

मीडिया से मुखातिब होते हुए उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि यहां पर लोगों को स्वास्थ्य की अच्छी से अच्छी सुविधा प्राप्त हो सके, इसके लिए मेडिकल कॉलेज को और उच्चीकृत किया जाएगा। बेड की और संख्या बढ़ाई जाएगी तथा यहां पर और संसाधन बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाकर बेहतर से बेहतर चिकित्सा का केंद्र बनाया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रधानाचार्य वीके पांडे, सीएमएस, अपर जिलाधिकारी नजूल संजय पांडे, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय सहित संबंधित चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

Also Read This- नाड़ी विशेषज्ञ सरयू प्रसाद वैद्य को आयुर्वेद और अद्भुत नाड़ी ज्ञान के लिए सम्मान

Share This Article
Leave a Comment